IBJA पर सोना और चांदी का हाल
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार आज (10 April 2023) गुरुवार को सोना (Gold Price Today) 555 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 60068 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 158 रुपये सस्ता होकर 60623 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। सोमवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में गिरावट देखी जा रही है। सोमवार को चांदी 701 रुपये की नरमी के साथ 73863 रुपये प्रति किलो के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी 330 रुपये की तेजी के साथ 74164 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। आपको बता दें शुक्रवार को गुड फ्राइडे और शनिवार-रविवार की छुट्टी के कारण बाजार बंद था। और पढ़िए – CNG PNG Price: महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत, सस्ती हुई सीएनजी, पीएनजी के भी घटे दाम MCX पर सोने-चांदी के रेट इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की तरह कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी आज सोना गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर सोना 341 रुपये की दर से सस्ता 60,170 रुपये के स्तर पर है तो चांदी 318 रुपये की नरमी के साथ 74,252 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। सोने में 5 जून 2023 की फ्यूचर ट्रेड 341.00 रुपये की गिरावट के साथ 60,170.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही है। वहीं चांदी की 5 मई 2023 की फ्यूचर ट्रेड 318.00 रुपये की गिरावट के साथ 74,252.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही है।ऑलटाइम हाई से सोना 700 रुपये तो चांदी 6100 रुपये सस्ती
इस तेजी के सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 713 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। इससे पहले सोने ने अपना ऑलटाइम हाई 5 अप्रैल 2023 को बनाया था। उस वक्त सोना 60781 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 6124 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा है। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है। और पढ़िए – पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं पर लगातार हो रही बढ़ोतरी, बैंक एफडी के रेटों से करें कंपेयर14 से 24 कैरेट Gold Price
इस तरह सोमवार आज 24 कैरेट सोना महंगा होकर 60068 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 59827 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 55022 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 45051 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 35140 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के हाल
भारतीय सर्राफा बाजार की तरह अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोना गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। अमेरिकी बाजार में सोना 9.68 डॉलर की नरमी के साथ 1,995.70 डॉलर प्रति औंस तो चांदी 0.16 डॉलर की गिरावट के साथ 24.78 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रहा है।यह भी पढ़ें- Sona Kis Din Nahi Kharidna Chahiye: इस दिन भूलकर भी न खरीदें सोना वरना जिंदगी भर पड़ेगा रोना, क्यों ?