Gold Price Prediction 2026: गाजियाबाद और दिल्ली-एनसीआर (NCR) के क्षेत्रों में पिछले 10 दिनों में सोने के भाव में काफी हलचल रही है. मकर संक्रांति और शादियों के सीजन की शुरुआत के कारण कीमतों में उछाल का रुख बना हुआ है. पिछले 10 दिनों (5 जनवरी से 14 जनवरी 2026) के दौरान 24 कैरेट (99.9% शुद्धता) सोने के भाव में करीब 6000 रुपये की तेजी आ चुकी है. ऐसे में कंज्यूमर ये जानना चाहते हैं कि आने वाले कुछ महीनों में सोने के भाव में गिरावट आएगी या नहीं.
सोने के भाव में गिरावट आएगी या नहीं, यह एक ऐसा सवाल है जिस पर बाजार के विशेषज्ञों की राय थोड़ी बंटी हुई है. वर्तमान स्थितियों (जनवरी 2026) को देखते हुए अगले कुछ महीनों के लिए दो सेनेरियो (Scenarios) बन रहे हैं:
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें : सोने के दाम में उछाल, चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड; जानें आज का भाव
---विज्ञापन---
1. गिरावट की संभावना (Correction Phase)
कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि पिछले कुछ महीनों में आई रिकॉर्ड तेजी के बाद अब बाजार में 'प्रॉफिट बुकिंग' (मुनाफा वसूली) हो सकती है. अनुमान है कि फरवरी और मार्च 2026 के बीच सोने की कीमतों में 10% से 15% की तकनीकी गिरावट आ सकती है.
अगर अमेरिका और अन्य देशों के बीच व्यापारिक तनाव (Taxes/Tariffs) में थोड़ी नरमी आती है या डॉलर अचानक मजबूत होता है, तो निवेशक सोने से पैसा निकालकर अन्य एसेट्स में लगा सकते हैं. इससे भाव कुछ समय के लिए नीचे आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें : PF पेंशनर्स के लिए खुशखबरी.. घर बैठे मिलेगा लाइफ सर्टिफिकेट
2. लंबी अवधि में तेजी का रुझान (Long-term Bullish)
ज्यादातर वैश्विक वित्तीय संस्थान (जैसे जेपी मॉर्गन और गोल्डमैन सैक्स) गिरावट को केवल 'अस्थायी' (Temporary) मान रहे हैं. उनके अनुसार 2026 के अंत तक सोना 1.50 लाख से 1.60 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को छू सकता है. क्योंकि केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की लगातार खरीदारी और वैश्विक अनिश्चितता इसे लंबी अवधि में महंगा ही बनाए रखेगी.
क्या आपको अभी खरीदना चाहिए?
थोड़ा-थोड़ा खरीदें : शादी ब्याह के कारण अगर आपको अगले 2-3 महीनों में सोने की जरूरत है, तो विशेषज्ञों की सलाह है कि आप 'किस्तों में' (SIP मोड) खरीदारी करें. यानी सारा सोना एक साथ न खरीदकर, हर गिरावट पर थोड़ा-थोड़ा खरीदें.
बजट 2026 का इंतजार: फरवरी में आने वाले केंद्रीय बजट में सरकार सोने पर 'कस्टम ड्यूटी' (आयात शुल्क) घटा सकती है. अगर ड्यूटी में 2% की भी कटौती होती है, तो घरेलू बाजार में सोने के दाम तुरंत 2,000 से 3,000 रुपये गिर सकते हैं.
मार्च के अंत तक बाजार में अक्सर उतार-चढ़ाव रहता है. अगर आप निवेश करना चाहते हैं, तो फरवरी के बजट के बाद का समय खरीदारी के लिए थोड़ा बेहतर अवसर दे सकता है.