TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Ganesh Chaturthi 2023: भारतीय रेलवे 156 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाएगा; लिस्ट, बुकिंग प्रक्रिया चेक करें

Ganesh Chaturthi 2023: मध्य रेलवे ने रविवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि भारतीय रेलवे सितंबर 2023 में गणपति उत्सव के मद्देनजर 156 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाएगा, जिसकी बुकिंग 27 जून से शुरू होगी। इस साल गणपति उत्सव के कारण सितंबर और अक्टूबर में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए मुंबई और कोंकण […]

South Central Railway Recruitment 2023
Ganesh Chaturthi 2023: मध्य रेलवे ने रविवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि भारतीय रेलवे सितंबर 2023 में गणपति उत्सव के मद्देनजर 156 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाएगा, जिसकी बुकिंग 27 जून से शुरू होगी। इस साल गणपति उत्सव के कारण सितंबर और अक्टूबर में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए मुंबई और कोंकण के विभिन्न गंतव्यों के बीच ट्रेनें चलेंगी।

Ganpati Special Trains

  1. ट्रेन संख्या 01171 मुंबई-सावंतवाड़ी रोड दैनिक स्पेशल 13 सितंबर से 2 अक्टूबर (20 यात्राएं) तक प्रतिदिन 00.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से रवाना होगी और उसी दिन 14.20 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी।
  2. ट्रेन संख्या 01172 सावंतवाड़ी रोड-मुंबई डेली स्पेशल 13 सितंबर से 2 अक्टूबर (20 ट्रिप) तक प्रतिदिन 15.10 बजे सावंतवाड़ी रोड से रवाना होगी और अगले दिन 04.35 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी। ट्रेन दादर, ठाणे, पनवेल, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलून, सावरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगांव रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग और कुडाल पर रुकेगी।
  3. ट्रेन संख्या 01167 एलटीटी-कुदाल स्पेशल 13, 14, 19, 20, 21, 24, 25, 26, 27, 28 सितंबर और 1 और 2 अक्टूबर (12 यात्राएं) को 22.15 बजे एलटीटी से रवाना होगी और अगले दिन 9.30 बजे कुदाल पहुंचेगी।
  4. ट्रेन संख्या 01168 कुडाल-एलटीटी स्पेशल 14, 15, 20, 21, 22, 25, 26, 27, 28, 29 सितंबर को 10.30 बजे कुडाल से रवाना होगी और 2 और 3 अक्टूबर (12 ट्रिप) को एलटीटी 21.55 बजे पहुंचेगी। यह ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलून, सावरदा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकावली और सिंधुदुर्ग पर रुकेगी।
  5. ट्रेन संख्या 01169 पुणे-करमाली स्पेशल 15, 22 और 29 सितंबर को पुणे से 18.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन 10.00 बजे कुडाल पहुंचेगी। जबकि ट्रेन संख्या 01170 कुडाल-पुणे स्पेशल स्पेशल 17, 24 सितंबर और 1 अक्टूबर को 16.05 बजे कुडाल से रवाना होगी और अगले दिन 05.50 बजे पुणे पहुंचेगी। यह ट्रेन लोनावला, पनवेल, मनगांव, खेड़, चिपलून, सावरदा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगांव रोड, कंकावली और सिंधुदुर्ग में रुकेगी।
  6. ट्रेन संख्या 01187 करमाली-पनवेल-कुदाल स्पेशल 16, 23 और 30 सितंबर (3 ट्रिप) को 14.50 बजे करमाली से रवाना होगी और अगले दिन 02.45 बजे पनवेल पहुंचेगी और ट्रेन संख्या 01188 कुदाल-पनवेल- करमाली विशेष रवाना होगी 17, 24 सितंबर और 1 अक्टूबर (3 यात्राएं) को सुबह 05.00 बजे पनवेल और उसी दिन 14.00 बजे कुदाल पहुंचेगी। ट्रेन थिविम, सावंतवाड़ी रोड, कुडाल, सिंधुदुर्ग, काकवली, नंदगांव रोड, वैभववाड़ी रोड, राजापुर रोड, विलावडे, अदावली, रत्नागिरी, संगमेश्वर रोड, सावरदा, चिपलून, खेड़, रोहा और मानगांव में रुकेगी।
  7. ट्रेन संख्या 01153 दिवा-रत्नागिरी मेमू स्पेशल 13 सितंबर से 2 अक्टूबर (20 ट्रिप) तक दिवा से 07.10 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 14.55 बजे रत्नागिरी पहुंचेगी और ट्रेन संख्या 01154 रत्नागिरी-दिवा मेमू स्पेशल रत्नागिरी से 15.40 बजे प्रस्थान करेगी। 13 सितंबर से 2 अक्टूबर (20 यात्राएं) और उसी दिन 22.40 बजे दिवा पहुंचेगी। यह ट्रेन रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलुन, सावरदा, अरावली रोड और संगमेश्वर रोड पर रुकेगी।
  8. ट्रेन संख्या 01151 मुंबई-मडगांव स्पेशल 13 सितंबर से 2 अक्टूबर (20 यात्राएं) तक प्रतिदिन 11.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से रवाना होगी और अगले दिन 02.10 बजे मडगांव पहुंचेगी और ट्रेन संख्या 01152 स्पेशल 13 सितंबर से 2 अक्टूबर (20 यात्राएं) तक रोजाना 3.15 बजे मडगांव से रवाना होगी और उसी दिन 17.05 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी। यह दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलून, सावरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगांव रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम और करमाली स्टेशन पर रुकेगी।
यात्री अधिक जानकारी के लिए भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट - www.irctc.co.in - पर जा सकते हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.