Four generations of Ambanis take the Holy Dip at Maha Kumbh: रिलायन्स इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपनी मां, बेटों और नाती-नातिनों के साथ आज प्रयागराज में महाकुंभ के अवसर पर त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। मुकेश अंबानी ने अपनी मां कोकिलाबेन, बेटों आकाश और अनंत, पुत्रवधू श्लोका और राधिका, नाती-नातिन पृथ्वी और वेद तथा बहनों दीप्ति सालगांवकर और नीना कोठारी के साथ मिलकर डुबकी लगाई। इस दौरान मुकेश अंबानी की सास पूनमबेन दलाल और साली ममताबेन दलाल भी उनके साथ रहीं।
निरंजनी अखाड़े के स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज ने की पूजा-अर्चना
अंबानी परिवार की चार पीढ़ियों ने लाखों लोगों के साथ गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र जल के संगम पर आध्यात्मिक तीर्थयात्रा पर शामिल हुईं। इस अवसर पर निरंजनी अखाड़े के स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज ने उनके अंबानी परिवार के लिए गंगा में पूजा-अर्चना की। इसके बाद मुकेश अंबानी ने परमार्थ निकेतन आश्रम के स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज से मुलाकात की।
अंबानी परिवार ने बांटी मिठाइयां और लाइफ जैकेट
आश्रम में अंबानी परिवार ने मिठाइयां और लाइफ जैकेट बांटी। जानकारी के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपनी ‘तीर्थ यात्री सेवा’ के जरिए महाकुंभ में तीर्थयात्रियों की सेवा कर रही है। लोग आत्म-खोज और दिव्य कृपा के लिए प्रयागराज में एकत्र होते हैं। इस दौरान रिलायंस तीर्थयात्रियों की प्रगति को सुविधाजनक बनाने के लिए काम कर रही है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड तीर्थयात्रियों की कर रही सेवा
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपने ‘वी केयर’ प्रोजेक्ट से तीर्थयात्रियों को पौष्टिक भोजन (अन्न सेवा) और व्यापक स्वास्थ्य सेवा से लेकर सुरक्षित परिवहन और बेहतर कनेक्टिविटी समेत कई तरह की सेवाएं प्रदान कर रही है। बता दें कंपनी द्वारा किए गए अन्य सुविधाजनक उपायों में पवित्र जल पर सुरक्षा, आरामदायक विश्राम क्षेत्र, स्पष्ट नेविगेशन और अभिभावकों (प्रशासन, साथ ही पुलिस और लाइफ़ गार्ड) की मदद करना शामिल है।