Fitch India GDP Growth: भारत देश के लिए हर तरफ से शानदार खबरें मिल रहीं हैं। इकॉनमी तो भारत की रॉकेट के जैसे उड़ रही है। विश्व में जहां दूसरे देश मंदी के साये में जी रहे हैं वहीं भारत के लिए सभी क्रेडिट रेटिंग एजेंसी अपनी अनुमान को आगे लेती जा रहीं हैं। इसी बीच फिच क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने भारत को खुशखबरी दी है, जिसके बाद पड़ोसी मुल्क चीन बौखला गया है। दरअसल आज फिच ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत की GDP दर को 6 फीसदी से 6.2 फीसदी कर दिया है।
इससे पहले भी कई एजेंसी कर चुकी हैं बदलाव
आपको बता दें कि इससे पहले मूडीज ने भी अपनी रेटिंग में बदलाव किया था। अगस्त में मूडीज की तरफ से 5.5 फीसदी की ग्रोथ के बारे में बताया था, जिसके बाद सितंबर के महीने में इसे 6.7 फीसदी कर दिया। भारत की जहां एक तरफ जीडीपी की दर बढ़ रही है, वहीं दूसरी तरफ पड़ोसी मुल्क चीन की हालत खस्ता है। देश की जीडीपी को सभी एजेंसी कम किए जा रही हैं। इसके अलावा मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर भी चीन के हाथ से निकलता जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Adani Group: क्यों कंपनी बेचने को मजबूर हुए अडानी? जान लीजिए पीछे की कहानी
मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का किंग बन रहा है भारत
मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में चीन का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है। पिछले साल तक चीन इस मामले में सबसे आगे रहता था। पर इस बार मैन्युफैक्चरिंग में भारत ने अपना जलवा बिखेरा है। मेक इन इंडिया के साथ भारत आत्मनिर्भर बन रहा है। PLI स्कीम का गजब का फायदा छोटे कारोबारी उठा रहे हैं।
आंकड़े दे रहे हैं गवाही
आंकड़ों की बात करें तो देश अब चीन के आयात की कॉस्ट में ही मैन्युफैक्चरिंग कर पा रहा है। पिछले 6 महीने में इस सेक्टर ने 0.7 फीसदी की ग्रोथ दिखाई है। वहीं पड़ोसी देश चीन में 1.3 फीसदी की गिरावट आई है।