Best Movies for Business Inspiration : काफी लोग ऐसे हैं जो स्टार्टअप या किसी और तरीके से बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। काफी कोशिशों के बावजूद भी वे अपना बिजनेस शुरू नहीं कर पाते। ज्यादातर ऐसे लोगों का कहना होता है तो उन्हें कहीं से कोई किक नहीं मिली। यानी ऐसा कोई इन्स्परेशन नहीं मिला जिससे उनके अंदर बिजनेस करने का जोश आ जाए। बॉलीवुड में ऐसी कई मूवी हैं जिन्हें देखकर आप अपने अंदर छिपे बिजनेस को जगा सकते हो। इन मूवी को देखने से आपको न केवल बिजनेस करने का आइडिया मिलेगा बल्कि यह भी पता चलेगा कि बिजनेस करने के लिए किस प्रकार के माइंड की जरूरत पड़ती है।
1. रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर
[caption id="attachment_688041" align="alignnone" ] बिजनेस के लिए ये मूवी देखें।[/caption]
यह मूवी साल 2009 में आई थी। इसमें रणबीर कपूर को एक सेल्समैन दिखाया गया है। फिल्म में दिखाया गया है कि रणबीर कपूर के काम की कोई भी कद्र नहीं करता है। उनका बॉस हमेशा उन्हें नीचा दिखाने का काम करता है। ऑफिस में जब वह अपने सीनियर्स से परेशान हो जाते हैं तो उसी कंपनी के दूसरे साथियों के साथ खुद का बिजनेस शुरू करते हैं। उस कंपनी में से अपने ऑफिस के कुछ साथियों को बराबर की हिस्सेदारी में शामिल करते हैं। वह आगे चलकर बड़ी-बड़ी कंपनियों को टक्कर देते हैं।
2. बदमाश कंपनी
[caption id="attachment_688042" align="alignnone" ] बिजनेस के लिए ये मूवी देखें।[/caption]
साल 2010 में आई यह मूवी शाहिद कपूर और उनके चार दोस्तों की कहानी है। ये सभी मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। इनके पास बिजनेस करने का अजीब-सा हुनर होता है जिसके दम पर गलत तरीके से सफलता पाने की कोशिश करते हैं। ये ज्यादा पैसे कमाने के लिए महंगे विदेशी सामान की स्मगलिंग करते हैं। मूवी में दिखाया गया है कि बाद में इन्हें अपनी गलती का अहसास होता है। ये सभी अपने इस हुनर का इस्तेमाल ईमानदारी के बिजनेस में लगाकर खुद का बिजनेस शुरू करते हैं।
3. बैंड बाजा बारात
[caption id="attachment_688043" align="alignnone" ] बिजनेस के लिए ये मूवी देखें।[/caption]
साल 2010 में आई इस मूवी की कहानी रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा के इर्द-गिर्द है। इस मूवी में रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा एक साथ वेडिंग प्लानर का बिजनेस शुरू करते हैं और उसे चलाते हैं। मूवी में दिखाया गया है कि वेडिंग प्लानर को बिजनेस में कैसे उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। यह मूवी टीम प्लेयर बनने के बारे में भी बताती है। यह मूवी बताती है कि हर बिजनेसमैन को अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में अच्छे से पता होना चाहिए।
4. सुई धागा
[caption id="attachment_688044" align="alignnone" ] बिजनेस के लिए ये मूवी देखें।[/caption]
साल 2018 में आई यह मूवी दिखाती है कि हालात कैसे भी हों, बिजनेस पर भरोसा कभी नहीं छोड़ना चाहिए। इस मूवी में वरुण धवन और अनुष्का शर्मा में मुख्य किरदार निभाया है। मूवी में दिखाया गया है कि वरुण जहां जॉब करते हैं, वहां उनकी बेइज्जती होती है। इससे तंग आकर वह सिलाई का अपना पुश्तैनी काम शुरू करते हैं। हालांकि यह भी इतना आसान नहीं होता। इस सफर में उन्हें काफी परेशानी आती है। आखिर में उनके सिले हुए कपड़े एक फैशन शो में पहुंचते हैं और वहां पहला स्थान हासिल करते हैं।
5. बाजार
[caption id="attachment_688046" align="alignnone" ] बिजनेस के लिए ये मूवी देखें।[/caption]
सैफ अली खान की यह मूवी साल 2018 में आई थी। अगर आप शेयर मार्केट में अपनी जगह बनाना चाहते हैं और एक सफल इन्वेस्टर बनना चाहते हैं तो इस मूवी को जरूर देखें। साथ ही जिन्हें शेयर मार्केट में बारे में जानकारी चाहिए, उन्हें भी इस मूवी को देखना चाहिए। इस मूवी में दिखाया गया कि कोई भी नया शख्स शेयर में किस प्रकार पैर जमाकर पैसे कमा सकता है। इस मूवी में शेयर मार्केट के कुछ दांव-पेंच भी बताए गए हैं।
यह भी पढ़ें : शेयर मार्केट में एंट्री से पहले जान लें ये बातें, बन जाएंगे करोड़पति!यह भी पढ़ें : शेयर मार्केट की ये 5 टिप्स कर देंगी मालामाल, आज ही शुरू कर दें इन पर अमल करना