TrendingAstrologySuccess StoryAaj Ka RashifalHathras StampedeAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3sarkari naukari

---विज्ञापन---

आपके PF खाते में कब जमा होगा ब्याज का पैसा, जानें- EPFO ने क्या कहा

नई दिल्ली: सरकार ने पिछले दिनों ईपीएफओ (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) खाता धारकों को बड़ा तोहफा देते हुए वित्तीय वर्ष 2022-23 में भविष्य निधि (PF) में जमा रकम पर ब्याज दर को 0.05 फीसदी से बढ़ा दिया। इसके बाद पीएफ पर मिलने वाला ब्याज 8.10 फीसदी से बढ़ाकर 8.15 प्रतिशत हो गया है। सरकार के […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Aug 21, 2023 14:14
Share :
EPFO

नई दिल्ली: सरकार ने पिछले दिनों ईपीएफओ (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) खाता धारकों को बड़ा तोहफा देते हुए वित्तीय वर्ष 2022-23 में भविष्य निधि (PF) में जमा रकम पर ब्याज दर को 0.05 फीसदी से बढ़ा दिया। इसके बाद पीएफ पर मिलने वाला ब्याज 8.10 फीसदी से बढ़ाकर 8.15 प्रतिशत हो गया है। सरकार के इस फैसले से देश के साढ़े 6 करोड़ से ज्यादा EPFO खाता धारकों को सीधा फायदा होगा।

सरकार के इस ऐलान के बाद से ईपीएफओ खाता धारकों को अपने खाते में ब्याज राशि के जमा होने का इंतजार कर रहे हैं। इस बारे में एक सदस्य ने ट्वीट कर EPFO से पूछा कि आखिर कब तक उनके खाते में ब्याज की राशि जमा की जाएगी।

खाते में कब जमा होगा ब्याज का पैसा

EPFO ने इसका जवाब देते हुए ब्याज की जमा होने के स्टेटस के बारे में जानकारी दी। जवाब में EPFO ने जवाब में लिखा कि फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए खाते में ब्याज की राशि जमा करने की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है और इसे जल्द ही खाता धारकों के खाते में जाम कर दिया जाएगा। साथ ही ईपीएफओ ने साफ किया है कि जब भी ब्याज का भुगतान किया जाएगा, तो पूरा एक साथ किया जाएगा और इससे किसी को भी कोई नुकसान नहीं होगा।

खाते में कब जमा होता है ब्याज

आपको बता दें कि EPFO खाते में ब्याज को मासिक आधार पर कैलकुलेट किया जाता है, लेकिन इसे वित्तीय वर्ष के आखिरी में इसे सदस्यों के खाते में जमा किया जाता है।

यह भी पढ़ें- LIC की यह स्कीम है बेहद खास, सिर्फ एक बार निवेश, फिर जीवन भर ऐश

आधर पर कटता है PF का पैसा

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) एक्ट के मुताबिक हर कर्मचारी के बेस-पे और डीए का 12 फीसदी हिस्सा पीएफ राशि के रुप में जमा किया जाता है। उसके बाद, कंपनी भी 12 फीसदी कॉन्ट्रीब्यूशन करती है, जिसमें से 3.67 फीसदी EPF खाते में जाता है, जबकि बाकी 8.33 फीसदी पैसा पेंशन स्कीम (Pension Scheme) में जाता है।

यह भी पढ़ें-  जानें कौन हैं Paytm के फाउंटर, जिन्हें कभी खाने को पड़े थे लाले, आज हैं अरबों के मालिक

और पढ़िए – देश- दुनिया की तमाम बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

First published on: Aug 11, 2023 12:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version