EPS Digital Life Certificate : EPFO ने ईपीएस-95 (EPS-95) पेंशनभोगियों के लिए राहत भरी खबर शेयर की है. अब आपको बैंक या दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. 2026 में, आप अपने स्मार्टफोन के जरिए फेस ऑथेंटिकेशन (चेहरा पहचान) तकनीक से या डाकिए की मदद से घर बैठे अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) जमा कर सकते हैं. अभी तक हर साल डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए बैंकों के EPFO ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे. खासकर बूढ़े लोगों, बीमार लोगों और दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले पेंशनर्स को यह प्रोसेस पूरा करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
यह भी पढ़ें : 58% महंगाई भत्ता; इस राज्य को मिला नए साल का तोहफा
---विज्ञापन---
इस नए सिस्टम से पेंशनर्स को अब कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी. आपके घर के पास के पोस्ट ऑफिस से कोई पोस्टमैन या डॉक्टर सेवक सीधे आपके घर आएगा और लाइफ सर्टिफिकेट प्रोसेस पूरा करेगा. इसके अलावा आप ऑनलाइन भी ये प्रोसेस पूरा कर सकते हैं. यहां इन दोनों आसान तरीकों के बारे में बताया गया है:
---विज्ञापन---
तरीका 1: मोबाइल ऐप से खुद करें (Face Authentication)
यह तरीका उन लोगों के लिए सबसे अच्छा है जो खुद स्मार्टफोन चला सकते हैं:
- गूगल प्ले स्टोर से 'AadhaarFaceRd' ऐप और 'Jeevan Pramaan Face App' डाउनलोड करें.
- पहली बार ऐप खोलने पर आपको अपना (या घर के किसी सदस्य का) आधार और मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी के जरिए खुद को ऑपरेटर के रूप में रजिस्टर करना होगा.
- इसके बाद पेंशनभोगी का आधार नंबर, PPO नंबर, बैंक खाता और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी भरें.
- ऐप कैमरा खोलकर पेंशनभोगी का चेहरा स्कैन करेगा. ध्यान रहे कि रोशनी अच्छी हो और चेहरा बिल्कुल सामने हो.
- चेहरा स्कैन होते ही आपका लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट हो जाएगा और आपको मोबाइल पर एक कंफर्मेशन लिंक मिलेगा.
यह भी पढ़ें : SBI अपने पुराने ग्राहकों को दे रहा है 2 लाख रुपये! जानें क्यों, क्या आप भी उठा सकते हैं इसका फायदा?
तरीका 2: डाकिए को घर बुलाएं (Doorstep Service - FREE)
अगर आप स्मार्टफोन चलाने में सहज नहीं हैं, तो EPFO ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के साथ मिलकर एक खास फ्री सर्विस शुरू की है:
क्या है सुविधा: आप डाकिए (Postman) को अपने घर बुला सकते हैं. वह अपने बायोमेट्रिक डिवाइस से आपका लाइफ सर्टिफिकेट तुरंत ऑनलाइन जमा कर देगा.
बुकिंग कैसे करें: आप IPPB के कस्टमर केयर नंबर 033-22029000 पर कॉल करके या पास के पोस्ट ऑफिस में जाकर 'होम विजिट' की रिक्वेस्ट कर सकते हैं.
शुल्क: जनवरी 2026 के नए सर्कुलर के अनुसार, ईपीएस पेंशनभोगियों के लिए यह डोरस्टेप सेवा अब बिल्कुल मुफ्त कर दी गई है (इसका खर्च सीधे EPFO द्वारा दिया जाता है).
यह भी पढ़ें : PM Kisan: इन किसानों के खाते में नहीं आएगी 22वीं किस्त
कुछ जरूरी बातें जो आपको जाननी चाहिए:
वैधता (Validity): ईपीएस पेंशनर्स साल में कभी भी अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं. यह जमा करने की तारीख से 1 साल (12 महीने) के लिए मान्य होता है.
दस्तावेज: अपने पास आधार कार्ड, PPO नंबर और आधार से लिंक मोबाइल नंबर जरूर रखें.
अंतिम तिथि का तनाव नहीं: अन्य सरकारी पेंशनभोगियों के विपरीत, ईपीएस-95 पेंशनभोगियों के लिए नवंबर में ही जमा करने की मजबूरी नहीं है. अगर आपने पिछले साल फरवरी में जमा किया था, तो आप इस साल फरवरी तक इसे दोबारा जमा कर सकते हैं.