TrendingSanchar Saathiparliament winter sessionBigg Boss 19

---विज्ञापन---

EPFO 3.0 : जल्‍द रोलआउट हो सकते हैं EPFO के नए न‍ियम, जानें इस बार होंगे कौन से बदलाव

EPFO 3.0 को रोलआउट होने में अभी काफी वक्‍त लग चुका है और अब ये उम्‍मीद की जा रही है क‍ि जल्‍द ही इस रोलआउट क‍िया जा सकता है. EPFO 3.0 रोलआउट होने के साथ कई नए न‍ियमों के आने की संभावना है. इसमें ATM और UPI के जर‍िए पीएफ का पैसा न‍िकालने जैसी सुव‍िधा लागू हो सकती है.

ईपीएफओ 3.0 को रोलआउट करने की तारीख अभी तक घोष‍ित नहीं है.

EPFO 3.0 Rollout Date: एम्‍प्‍लॉइज प्रोव‍िडेंट फंड (EPF) के सब्‍सक्राइबर्स को लंबे समय से EPFO 3.0 के रोलआउट होने का इंतजार है. कई र‍िपोर्ट्स में ये दावा क‍िया जा रहा है क‍ि EPFO 3.0 के साथ यूजर्स को कई नई सुव‍िधाएं म‍िलेंगी. इसमें से एक होगी ATM या UPI के जर‍िए  PF फंड न‍िकालने की सुव‍िधा. जी हां, अब नए स‍िस्‍टम में सब्‍सक्राइबर्स अपना पीएफ का पैसा अपने अकाउंट से एटीएम या यूपीआई के जर‍िए न‍िकाल सकेंगे. संभवत: यही वजह है क‍ि इसके रोलआउट होने में वक्‍त लग रहा है.

यह भी पढ़ें : 8th Pay: 8वें वेतन आयोग पर बड़ा फैसला, सरकार ने नहीं मानी कर्मचारियों की यह मांग

---विज्ञापन---

EPFO ​​3.0 के साथ जो नए फीचर्स आने वाले हैं, वो सब्सक्राइबर्स के लिए कब उपलब्ध होंगे, इसकी कोई ऑफिशियल तारीख की घोषणा नहीं की गई है.

---विज्ञापन---

क्या ATM या UPI से PF के पैसे निकालने की सुविधा म‍िलेगी?

इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. क्‍योंक‍ि आध‍िकार‍िक तौर पर इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. अभी तक EPFO ​​ने ATM या UPI से PF का पैसा निकालने का फीचर चालू नहीं किया है. हालांक‍ि ये उम्‍मीद की जा रही थी क‍ि जून 2025 में इसे लॉन्‍च कर द‍िया जाएगा, लेकिन तकनीकी कारणों और टेस्ट की वजह से इसमें देरी हो रही है.

पहले उम्मीद थी कि EPFO ​​अक्टूबर में होने वाली बोर्ड मीटिंग में इस फीचर की घोषणा करेगा. लेकिन, EPFO ​​3.0 के तहत अपडेट सिर्फ EPF विड्रॉल क्लेम को आसान बनाने तक ही सीमित थे.

और क्‍या होगा नया ?

  • EPF पार्शियल विड्रॉल के नियमों को तीन आसान कैटेगरी में फिर से बांटा गया है- जरूरी जरूरतें (बीमारी, पढ़ाई, शादी), घर की जरूरतें और खास हालात. यह पहले के 13 अलग-अलग नियमों की उलझन को बदल देता है, जिससे प्रोसेस आसान और ज्‍यादा ट्रांसपेरेंट हो जाता है.
  • मेंबर अब एलिज‍िबल प्रोविडेंट फंड बैलेंस का 100% तक निकाल सकते हैं, जिसमें एम्प्लॉई और एम्प्लॉयर दोनों का कंट्रीब्यूशन शामिल है.
  • पढ़ाई से जुड़े विड्रॉल की लिमिट बढ़ाकर 10 गुना और शादी के लिए 5 गुना कर दी गई है. जबकि पहले दोनों मकसदों के लिए सिर्फ 3 बार विड्रॉल की लिमिट थी.
  • किसी भी पार्शियल विड्रॉल के लिए एलिजिबल होने के लिए जरूरी मिनिमम सर्विस पीरियड को पहले अलग-अलग टाइमलाइन की तुलना में एक जैसा घटाकर 12 महीने कर दिया गया है.
  • मेंबर्स को अब अपने रिटायरमेंट कॉर्पस को बचाने और EPFO ​​की 8.25% सालाना की ज्‍यादा इंटरेस्ट रेट पाते रहने के लिए मिनिमम बैलेंस के तौर पर कंट्रीब्यूशन का 25% रखना होगा.
  • पूरा प्रोसेस डॉक्यूमेंट-फ्री और 100% ऑटो-सेटल होगा, जिससे क्लेम का डिस्बर्सल तेजी से होगा. इसके अलावा, लंबे समय की बचत को बढ़ावा देने के लिए प्रीमैच्योर फाइनल सेटलमेंट और पेंशन विड्रॉल की टाइमलाइन बढ़ा दी गई है.
  • अभी तक कोई ऑफिशियल टाइम लिमिट नहीं है कि ATM या UPI के जरिए PF विड्रॉल कब शुरू होगा.


Topics:

---विज्ञापन---