TrendingRepublic DayT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

Shravan Special Train: शिव भक्तों को रेलवे का गिफ्ट, श्रावण मेले के लिए इस रूट पर चली स्पेशल ट्रेन

Shravan Mela Special Train: इन दिनों भोले भंडारी का पसंदीदा महीना सावन चल रहा है। इस महीने में शिव शंकर के भक्त अपने आराध्य का खास पूजा अर्चना करते हैं। इस महीने में बड़ी संख्या में शिव जी के भक्त देश के अलग-अलग हिस्सों में कांवड़ यात्रा करते हुए शिव मंदिरों में जल चढ़ाने जाते […]

Shravan Mela Special Train: इन दिनों भोले भंडारी का पसंदीदा महीना सावन चल रहा है। इस महीने में शिव शंकर के भक्त अपने आराध्य का खास पूजा अर्चना करते हैं। इस महीने में बड़ी संख्या में शिव जी के भक्त देश के अलग-अलग हिस्सों में कांवड़ यात्रा करते हुए शिव मंदिरों में जल चढ़ाने जाते हैं। इस महीने में लोग भारी तादाद में झारखंड के देवघर यानी बाबाधाम में अपने बाबा को जल चढ़ाने जाते हैं। साथ ही यहां आयोजित होने वाले श्रावण मेले में भी हिस्सा लेते हैं। इसी कड़ी में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने यहां श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। रेलवे ने गया और जसीहीड रूट पर ये स्पेशल ट्रेन चलाया है। श्रावण मेले को देखते हुए ये ट्रेन 29 अगस्त तक चलेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए गया से जसीडीह के बीच अप और डाउन दोनों दिशाओं में शुरू किया है। गया-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन ने हफ्ते में चार दिन सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार, और शनिवार को संचालित किया जा रहा है। यह ट्रेन (03688) गया से सुबह 5.20 मिनट पर चलकर 9.20 बजे सुबह जसीडीह पहुंचती है। जबकि यह ट्रेन (03687) जसीडीह से 11.05 मिनट पर चलकर दिन में 15.30 में गया पहुंचती है। इस ट्रेन में कुल 18 कोच है। जो सभी अनारक्षित हैं।


Topics:

---विज्ञापन---