Alibaba Founder Jack Ma Started New Business: एक शख्स जिसने दुनिया की सबसे बड़ी और अरबों की कंपनी खोली और छोड़ दी। करोड़ों रुपये दान कर दिए। गुमनामी के साये में खोकर गायब भी हो गया था और अब उसी शख्स ने नया बिजनेस शुरू करके दुनिया को चौंका दिया। बात हो रही है, ई-कॉमर्स वेबसाइट अलीबाबा के फाउंडर जैक मा की, जिन्होंने फूड एंड ड्रिंक इंडस्ट्री में कदम रखा है। जैक मा ने अपने नए बिजनेस का नाम 'हांग्जो मा किचन फूड' रखा है। जैक मा के नए बिजनेस के बारे में अटकलें लगनी तब शुरू हो गई थीं, जब उन्होंने एक छोटी-सी कंपनी शुरू की थी, लेकिन सरकार के सहयोग से चलने वाले इस बिजनेस को भी उन्होंने छोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने यह नया बिजनेस शुरू किया है।
1.4 मिलियल डॉलर नए बिजनेस में इन्वेस्ट किए
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अलीबाबा के सह-संस्थापक जैक मा ने पिछले हफ्ते 10 मिलियन युआन (1.4 मिलियन डॉलर) का निवेश करके 'हांग्जो मा किचन फूड' की शुरुआत की। यह कंपनी प्री-पैकेज्ड फूड बेचती है। एग्रीकल्चरल प्रोडक्ट भी बनाती है। जैक मा 2020 में उस समय सुर्खियों में आए, जब उनकी कंपनी अलीबाबा और एंट ग्रुप कंपनी पर प्राइवेट बिजनेस सेक्टर को कंट्रोल करने का आरोप लगा। इस विवाद में फंसने के बाद उन्होंने चेयरमैन पद छोड़ दिया था। जैक मा ने कम्युनिस्ट पार्टी के लिए करोड़ों रुपये दान भी किए थे। मार्च 2023 में जैक मा ने हांग्जो में एक स्कूल का दौरा किया था। इसके बाद से ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि वह सार्वजनिक गतिविधियों को फिर से शुरू करना चाह रहे हैं। फिलहाल जैक मा का ध्यान एग्रीकल्चरल और एजुकेशनल प्रोजेक्टों पर है।
अंग्रेजी सीखने को 9 साल टूरिस्ट गाइड बन काम किया
जैक मा चीन के हांगझाउ में साधारण परिवार में जन्मे थे। 12 साल की उम्र में जैक सुबह 5 बजे उठकर 45 मिनट साइकिल चलाकर हांगझाउ के होटलों में जाते थे। उन्होंने करीब 9 साल बतौर टूरिस्ट गाइड काम किया। इस दौरान उन्होंने विदेशी टूरिस्टों से अंग्रेजी बोलना सीखा। नौकरी करने के चक्कर में पढ़ाई में पिछड़े, लेकिन हार नहीं मानी। नौकरी करते-करते अंग्रेजी में ग्रेजुएशन किया। नौकरी छोड़ अंग्रेजी में अनुवाद करने वाली कंपनी खोली। 1994 में बिजनेस ट्रिप पर गए और लौटने के बाद उन्होंने पहली वेबसाइट ‘चाइना पेज’ शुरू की, लेकिन वे इसमें असफल रहे। इसके बाद उन्होंने नया प्रोजेक्ट अलीबाबा लॉन्च किया। कई विवाद भी झेले, लेकिन आलोचनाओं की परवाह किए बिना जैक आगे बढ़ते रहे। मई 2013 में जैक ने अलीबाबा के CEO का पद छोड़ दिया।
लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel
जैक मा अलीबाबा के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बने रहे। एक छोटे से कमरे से शुरुआत करके करीब 15 हजार अरब की कंपनी कंपनी खड़ी करने वाले जैक मा अब एक नया बिजनेस शुरू कर चुके हैं, जिसका भविष्य समय पर निर्भर करता है।