TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

Delhi-Dehradun expressway: पक्की हो गई है ओपन‍िंग डेट! टोल चार्ज से लेकर स्पीड लिमिट और रूट तक जानें सब कुछ यहां

Delhi-Dehradun Expressway Latest Update: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अनुसार, यह कॉरिडोर लगभग तैयार है. मेरठ बागपत नेशनल हाईवे 334B पर 8 किलोमीटर पर इंटरचेंज पर कुछ छोटा-मोटा काम बाकी है, जो अगले 10 दिनों में पूरा होने की उम्मीद है.

द‍िल्‍ली देहरादून एक्‍सप्रेसवे कब शुरू होगा

Delhi-Dehradun Expressway Opening Date: घूमने फ‍िरने के शौकीनों और यात्रियों के लिए खुशखबरी है! दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Economic Corridor) अब अपने अंतिम चरण में है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अनुसार, यह कॉरिडोर लगभग तैयार है. मेरठ बागपत नेशनल हाईवे 334B पर 8 किलोमीटर पर इंटरचेंज पर कुछ छोटा-मोटा काम बाकी है, जो अगले 10 दिनों में पूरा होने की उम्मीद है.

आज 13 जनवरी 2026 की ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, इस एक्सप्रेसवे के खुलने की तारीख और अन्य महत्वपूर्ण विवरण तय हो गए हैं. बता दें क‍ि इस एक्‍सप्रेसवे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं. आइये आपको इससे जुड़े अपडेट के बारे में बताते हैं :

---विज्ञापन---

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Economic Corridor) की ओपनिंग डेट (Opening Date)

इस एक्सप्रेसवे के फरवरी 2026 के पहले या दूसरे सप्ताह (संभवतः 7 फरवरी के बाद) में पूरी तरह से खुलने की संभावना है. दिल्ली के अक्षरधाम से लोनी और बागपत (EPE जंक्शन) तक के कुछ हिस्सों पर पहले से ही ट्रायल चल रहा है. जनवरी के अंत तक पूरे रूट पर ट्रायल रन सफल होने के बाद इसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : 58% महंगाई भत्ता; इस राज्‍य को म‍िला नए साल का तोहफा

क‍ितना होगा टोल चार्ज (Toll Charges)

इस एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स को लेकर दो तरह की व्यवस्था होने की उम्मीद है. पहला FASTag के साथ. अगर आपके पास सालाना पास या FASTag है, तो चारों टोल प्लाजा पार करने का एकतरफा (One-way) खर्च केवल 60 रुपये के आसपास आने का अनुमान है. दूसरा बिना पास के. सामान्य यात्रियों के लिए यह चार्ज लगभग 500 रुपये तक हो सकता है.

अक्षरधाम से लोनी/खेकड़ा तक के शुरुआती करीब 18-32 किलोमीटर का हिस्सा कुछ समय के लिए टोल-फ्री रखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें : Top 10 Richest People 2026: टॉप 10 अमीरों की ल‍िस्‍ट में हुआ उलटफेर, देखें नंबर 1 से 10वें पायदान तक कौन-कौन है अब सूची में?

क‍ितनी होगी स्पीड लिमिट (Speed Limit)

सफर को सुरक्षित और तेज बनाने के लिए स्पीड लिमिट तय कर दी गई है. कार के लिए अधिकतम स्‍पीड 100 किमी/घंटा है. वहीं भारी वाहनों (ट्रक/बस) के लिए अधिकतम 80 किमी/घंटा है. इस स्पीड से आप दिल्ली से देहरादून की दूरी मात्र 2.5 से 3 घंटे में तय कर पाएंगे, जिसमें अभी 6-7 घंटे लगते हैं.

रूट और मुख्य चरण (Route Details)

यह 210-213 किमी लंबा एक्सप्रेसवे 4 चरणों (Phases) में बना है:

Phase 1: अक्षरधाम (दिल्ली) से बागपत (EPE जंक्शन) - 32 किमी. यह हिस्सा काफी हद तक एलिवेटेड (ऊपर उठा हुआ) है.

Phase 2: बागपत से सहारनपुर बाईपास - 120 किमी (पूरी तरह से नया ग्रीनफील्ड रूट).

Phase 3: सहारनपुर से गणेशपुर (उत्तराखंड बॉर्डर) - 40 किमी.

Phase 4: गणेशपुर से देहरादून - 20 किमी. इसमें 12 किमी लंबा एशिया का सबसे बड़ा एलिवेटेड वाइल्डलाइफ कॉरिडोर और 340 मीटर लंबी सुरंग शामिल है, जो राजाजी नेशनल पार्क के पास से गुजरती है.

यह भी पढ़ें : मां की प्रॉपर्टी पर क‍िसका हक होता है? कैसे होता है बंटवारा?

एक्‍सप्रेसवे पर विशेष सुविधाएं

इमरजेंसी सुविधाएं: रास्ते में हर कुछ किलोमीटर पर रेस्ट स्टॉप, चाय-नाश्ते की दुकानें और शौचालय (Wayside Amenities) तैयार किए जा रहे हैं.

वाइल्डलाइफ कॉरिडोर: जानवरों की सुरक्षा के लिए इको-सेंसिटिव जोन में खास लाइटिंग और ऊंचे कॉरिडोर बनाए गए हैं ताकि वे बिना किसी बाधा के सड़क के नीचे से गुजर सकें.


Topics:

---विज्ञापन---