Trendingnitin nabinDonald Trumpiran

---विज्ञापन---

कौन हैं वो 7 इंडियन CEO? जो दावोस में ट्रंप के साथ करेंगे डिनर, भारत की दिखाएंगे ताकत

डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद संभालने के बाद आयोजित होने वाले उनके पहले राजकीय भोज (State Dinner) या विशेष रात्रिभोज में 7 भारतीय मूल के दिग्गजों के शामिल होने की चर्चा है, जान‍िये वो 7 कौन से लोग हैं?

डोनाल्‍ड ट्रंप के साथ भारतीय सीईओ समेत ड‍िनर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के दौरान कई भारतीय बिजनेस लीडर्स से मिलेंगे. NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, टाटा संस के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन और अन्‍य 6 इंडस्‍ट्रल‍िस्‍ट और भारतीय CEO का एक डेलिगेशन इस ग्लोबल इवेंट में ट्रंप के मुख्य भाषण के बाद उनके रिसेप्शन में शामिल होगा. ट्रंप का दावोस आना ऐसे समय में हुआ है जब राजनीतिक तनाव बढ़ा हुआ है, जिसमें ग्रीनलैंड पर उनके दावे और फ्रांस और कई नाटो सहयोगियों के खिलाफ टैरिफ की धमकियां शामिल हैं.

स्विट्जरलैंड के दावोस में 130 से अधिक देशों के करीब 3000 प्रतिनिधि और 850 से अधिक टॉप CEOs शामिल हो रहे हैं. इसमें भारत के भी 7 सीईओ होंगे. आइये आपको बताते हैं क‍ि इसमें भारत के कौन से 7 सीईओ शाम‍िल हो रहे हैं:

---विज्ञापन---

WEF 2026: भारतीय CEO जो ट्रंप के रिसेप्शन में शामिल होंगे

  • नटराजन चंद्रशेखरन, टाटा संस के चेयरमैन
  • अनीश शाह, महिंद्रा ग्रुप के ग्रुप चीफ एग्जीक्यूटिव
  • सलिल पारेख, इंफोसिस के CEO
  • श्रीनि पल्लिया, विप्रो के CEO
  • सुनील भारती मित्तल, भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन
  • संजीव बजाज, बजाज फिनसर्व के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर
  • हरि एस भरतिया, जुबिलेंट भरतिया ग्रुप के फाउंडर और को-चेयरमैन

सोमवार को, अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्रुथ सोशल (Truth Social) पर एडिटेड तस्वीरें शेयर कीं, जिनसे पता चलता है कि वह ग्रीनलैंड पर कब्जा करना चाहते हैं. पहली तस्वीर में ट्रंप, रूबियो और वेंस ग्रीनलैंड में अमेरिकी झंडा लगाते हुए दिख रहे थे और एक बोर्ड पर लिखा था ग्रीनलैंड, अमेरिकी इलाका, 2026 में स्थापित.

---विज्ञापन---

एक और तस्वीर में एक बदला हुआ मैप दिखाया गया था जिसमें कनाडा, ग्रीनलैंड और वेनेजुएला को अमेरिका के बढ़े हुए राज्यों के तौर पर दिखाया गया था. दावोस जाने से पहले, ट्रंप ने वाइट हाउस की ब्रीफिंग में मजाक में कहा - मैं स्विट्जरलैंड में एक खूबसूरत जगह पर जा रहा हूं, जहां मुझे यकीन है कि मेरा बहुत खुशी से इंतजार किया जा रहा है.


Topics:

---विज्ञापन---