TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

सावधान! छोटी चूक भी बैंक खाता करवा देगी खाली, रिटायर्ड शिक्षक के निकले 34 लाख रुपये

Cyber Fraud: रिटायर्ड शिक्षक ने एक छोटी सी चूक की और फिर उसके बैंक खाते से करीब 34 लाख रुपये खाली हो गए। आइए जानते हैं कैसे ठगों द्वारा ठगी की गई है?

साइबर धोखाधड़ी
Cyber Fraud: साइबर ठगी न तो खत्म हो रही है और ना ही इसके मामले कम हो रहे हैं। आए दिन अलग-अलग माध्यम से लोगों के साथ ठगी की जा रही है। आजकल जो एक मामला काफी सुर्खियों में है वो स्टॉक बाजार से जुड़ा हुआ है। लोगों का जिस तरह से शेयर्स में इन्वेस्ट करने का इंटरेस्ट बढ़ रहा है, वैसे ही लोगों को अधिक मुनाफे का लालच देते हुए ठगा जा रहा है। ताजा मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सामने आया है जहां एक रिटायर्ड शिक्षक को फ्रॉडस्टर्स ने शिकार बनाया और उसके साथ करीब 34 लाख रुपये की ठगी की। आइए पूरा मामला विस्तार से जानते हैं।

शेयर मार्केट में निवेश का दिया झांसा

दरअसल, रिटायर्ड शिक्षक के साथ ठग करने के लिए ठगी ने खुद को प्रोफेसर बताया और शेयर मार्केट में निवेश करने की सलाह दी। फंसाने के लिए रिटायर्ड शिक्षक का पहले विश्वास जीता और फिर उसके पास एक लिंक भेजकर निवेश करने के लिए कहा। ठग ने कई किश्तों के साथ पैसा जमा किए। बताया जा रहा है कि प्रोफेसर बनकर ठग ने चंद्रमणि पांडेय को स्टॉक मार्केट में निवेश करने का लालच दिया और फिर उन्होंने निवेश करने के तहत पैसे जमा करने शुरू कर दिए। जैसे ही उन्होंने अकाउंट में पैसे भेजे उनके बैंक खाते से पैसे कटने लगे। इस तरह से रिटायर्ड शिक्षक चंद्रमणि पांडेय से 33 लाख 57 हजार रुपये की ठगी की गई। ये भी पढ़ें- सावधान! WhatsApp पर न भेजें ये 3 चीजें, वरना जाना पड़ सकता है जेल पीड़ित रिटायर्ड शिक्षक को जब महसूस हुआ कि वो किसी ठगी के शिकार हुए हैं, तो उन्होंने तुरंत मुजगहन थाना में शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले को साइबर अपराध के तहत दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।

आप न करें ऐसी गलतियां

  1. फिशिंग ईमेल से सावधान रहें।
  2. अनजान कॉल्स और मैसेज को रिस्पॉन्स न दें।
  3. सुरक्षित वेबसाइट और ऐप का इस्तेमाल करें।
  4. आकर्षक निवेश प्रस्तावों से खुद को दूर रखें।
  5. किसी भी क्यूआर कोड को स्कैन न करें।
  6. फोन को समय-समय पर अपडेट करें।
  7. किसी भी लिंक पर क्लिक न करें।
ये भी पढ़ें- Smartphone को चार्ज करने से खाली हो सकता है बैंक खाता! जानें क्या है Juice Jacking?


Topics:

---विज्ञापन---