Ladli Behna Scheme 14th Installment Update: केंद्र सरकार की ओर से विभिन्न योजनाएं शुरू की जाती हैं, जिससे लोगों की आर्थिक सहायता की जा सके। जबकि, कुछ योजनाओं का लाभ राज्य सरकार की ओर से भी दिया जाता है और उन्हीं योजनाओं में से एक मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना है। इस योजना के लाभार्थी बहनों को 14वीं किस्त जारी कर दी गई है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऐलान किया है कि लाडली बहनों के बैंक खाते में 14वीं किस्त भेज दी गई है।
अगर आप भी इस योजना का लाभ उठा रही हैं, तो बेहद आसान तरीके से चेक कर सकती हैं कि आपके खाते में लाडली बहना योजना के तहत 14वीं किस्त के पैसे आए हैं या नहीं? इसके बारे में बताने के साथ ही हम आपको लाडली बहना योजना के बारे में अन्य जानकारी भी देने जा रहे हैं, जिससे आप उन बहनों को भी योजना से जोड़ सकती हैं जो अभी तक इसके लाभ से अनजान हैं। आइए लाडली बहना योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं।
कब किए गए बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर
मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा किए गए और एक्स पोस्ट के अनुसार 5 जुलाई को सभी लाडली बहनों के खाते में 1250 रुपये योजना के तहत ट्रांसफर किए गए हैं। योजना के तहत कुल 9000 से ज्यादा की राशि को ट्रांसफर किए जाने की बात कही गई थी। आप आसानी से चेक कर सकती हैं कि आपके खाते में पैसे आए हैं या नहीं?
लाडली बहना योजना क्या है?
मध्यप्रदेश सरकार की ओर से महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की शुरुआत की गई है। इसके तहत लाभार्थियों को प्रतिमाह 1,250 रुपये प्रदान किए जाते हैं। इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की आर्थिक रूप से मदद करना है।
लाडली बहना योजना में अपना नाम लिस्ट में कैसे देखें?
लाडली बहना योजना के तहत आपका लिस्ट में नाम है या नहीं ये देखने के लिए आपको मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आइए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानते हैं।