Budget 2024: एक करोड़ टैक्सपेयर्स के लिए खुशखबरी, टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं होने पर भी कैसे होगा फायदा?
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
Budget 2024 one crore taxpayers benefit: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय अंतरिम बजट पेश कर दिया है। यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट था। हालांकि इसमें कोई बहुत बड़ा ऐलान नहीं हुआ। आयकर देने वालों को कोई राहत नहीं मिली क्योंकि आयकर स्लैब में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बावजूद इसके एक करोड़ करदाताओं को फायदा होगा। सरकार पुरानी बकाया प्रत्यक्ष कर मांगों को वापस लेगी। वहीं इंपोर्ट ड्यूटी के लिए भी सामान्य दरें बरकरार रखी गई हैं।
बजट भाषण में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 1962-2010 तक 25 हजार रुपये तक की बकाया प्रत्यक्ष मांगों और 2010-11 से 2014-15 तक 10 हजार रुपये तक की बकाया मांगों को वापस लिया जाएगा। बता दें कि आयकर टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें-Rail Budget: वंदे भारत ट्रेन की तरह अपग्रेड होंगी रेलवे की 40 हजार सामान्य बोगियां, रेलवे के लिए और क्या है बजट में
बढ़ाई जाएगी बंदरगाह कनेक्टिविटी
वहीं लोकसभा ने वित्त विधेयक 2024 पारित किर दिया है। सदन 2 फरवरी को 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। वित्तमंत्री ने कहा कि घरेलू पर्यटन के के लिए, लक्षद्वीप सहित हमारे द्वीपों पर बंदरगाह कनेक्टिविटी, पर्यटन बुनियादी ढांचे और सुविधाओं के लिए परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।
वित्तमंत्री ने और क्या-क्या ऐलान किया
वित्तमंत्री ने रेलवे में तीन कॉरिडोर बनाने का ऐलान किया। निर्मला सीतारमण ने कहा कि विकसित भारत के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए राज्य में कई विकास और विकास-सक्षम सुधारों की आवश्यकता है। उनको समर्थन देने के लिए इस वर्ष 50-वर्षीय ब्याज मुक्त ऋण के रूप में 75,000 करोड़ रुपये का प्रावधान प्रस्तावित है। वित्तमंत्री ने कहा कि नमो भारत और मेट्रो ट्रेन पर फोकस होगा। उन्होंने पीएम सूर्योदय योजना के तहत एक करोड़ घरों पर सोलर लगाए जाने की बात कही।
ये भी पढ़ें-Budget 2024: टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, बजट से आम आदमी निराश
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.