नई दिल्ली: कंज्यूमर ड्यूरेबल इंडस्ट्री की एक मिड कैप कंपनी ब्लू स्टार लिमिटेड (Blue Star Ltd.) ने अपने शेयर धारकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी ने पिछले 21 साल में 1 लाख रुपये के निवेश को 1.39 करोड़ रुपये में बदल दिया है। यानी कंपनी ने 21 साल में करीब 13,800 फीसदी रिटर्न दिया है।
औरपढ़िए - Mukesh Ambani: लगातार दूसरे साल से मुकेश अंबानी ने नहीं ली सैलरी, जानिए कितना है उनका वेतन?
23 मार्च 2001 को ब्लू स्टार लिमिटेड के शेयर 5.78 रुपये के स्तर पर था जो 8 अगस्त 2022 को 1010.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। ब्लू स्टार लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1224.70 रुपये है। जबकि 52 हफ्ते का लो-लेवल 740.05 रुपये है।
एक आंकड़े के मुताबिक स्टार लिमिटे के शेयरों ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को 20 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 2 साल में कंपनी के शेयर 497.60 रुपये से बढ़कर 1000 रुपये के पार पहुंच गए हैं।
औरपढ़िए - बिजनेससेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here -News 24 APP अभीdownload करें