TrendingNEET ControversyBigg Boss OTT 3T20 World Cup 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

बिहार में जरूरी सामानों की कीमतों में हुई भारी वृद्धि! LPG सिलेंडर पर सब्सिडी भी नाकाफी

Bihar Inflation: हाल ही में केंद्र सरकार ने देश के सभी लोगों के लिए LPG सिलेंडर पर 200 रुपये की कटौती की थी। लेकिन शायद ही इसका फायदा बिहार के लोगों को हो पाएगा। यहां हम ऐसा नहीं कर रहे हैं कि बिहार के लोगों को 200 रुपये सस्ता सिलेंडर नहीं मिलेगा, बल्कि यह कह […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Sep 4, 2023 12:35
Share :

Bihar Inflation: हाल ही में केंद्र सरकार ने देश के सभी लोगों के लिए LPG सिलेंडर पर 200 रुपये की कटौती की थी। लेकिन शायद ही इसका फायदा बिहार के लोगों को हो पाएगा। यहां हम ऐसा नहीं कर रहे हैं कि बिहार के लोगों को 200 रुपये सस्ता सिलेंडर नहीं मिलेगा, बल्कि यह कह रहे हैं कि कटौती के बाद भी राज्य में अन्य प्रदेशों के मुकाबले बहुत अधिक रेट हैं। ऐसे में राज्य के लोगों के लिए 200 रुपये की कटौती नाकाफी है।

बिहार में सिर्फ LPG सिलेंडर की कीमतें ही अन्य राज्य की तुलना में अधिक नहीं है जबकि बाकी जरूरी वस्तुएं भी बहुत महंगी हैं। पिछले 20 दिनों में, हर आवश्यक वस्तु की कीमत में 30% तक की वृद्धि हुई है और मध्यम वर्ग, निम्न मध्यम वर्ग और मजदूरों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

दालें भी महंगी

जब अरहर दाल की बात आती है, तो लगभग 20 दिन पहले इसकी कीमत 120 रुपये से 130 रुपये प्रति किलोग्राम के दायरे में थी। अब यह 160 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई। चने की दाल की कीमत 60 से 65 रुपये प्रति किलोग्राम चल रही थी लेकिन अब यह बाजार में लगभग 80 रुपये में मिल रही है। मूंग की दाल भी 90 रुपये में उपलब्ध थी और अब यह पटना के खुदरा बाजार में 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। उड़द की दाल 120 रुपये में मिल रही थी और अब 130 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गयी है।

चावल के दाम भी बढ़े

38 रुपये प्रति किलो मिलने वाला सोनम चावल अब 45 से 48 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। लाड़ली चावल 42 रुपये में उपलब्ध था और अब यह 50 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। सृष्टि चावल 55 रुपये प्रति किलोग्राम था और अब 62 रुपये प्रति किलोग्राम पर उपलब्ध है। बासमती चावल करीब 20 दिन पहले 70 रुपये प्रति किलो था और अब 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है।

चूड़ा भी महंगा

चूड़ा को गरीब लोगों द्वारा अधिक खाया जाता है। करीब 20 दिन पहले यह 30 रुपये प्रति किलो के हिसाब से उपलब्ध था। अब यह 45 रुपये तक पहुंच गया है। आटा 26 रुपये प्रति किलो मिलता था और अब 35 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। 20 दिन पहले सरसों का तेल 170 रुपये था और अब 190 रुपये प्रति लीटर है। रिफाइंड तेल की कीमतों में 10 से 12% की बढ़ोतरी हुई है।

अब कितने में मिल रहा है सिलेंडर

केंद्र सरकार ने देश में LPG सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती की है, लेकिन बिहार में इसकी कीमत अब भी अधिक है। सब्सिडी से पहले पटना में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1250 रुपये थी। अब सब्सिडी के बाद यह 1050 रुपये है। दूसरे राज्यों की तुलना में उत्तर प्रदेश में पहले 1140 रुपये और अब 940 रुपये, राजस्थान में 1106 रुपये और अब 906 रुपये, झारखंड में 1160 रुपये और अब 960 रुपये, गुजरात में 1110 रुपये और अब 910 रुपये, दिल्ली में 1103 रुपये और अब 903 रुपये।

पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी अन्य राज्यों की तुलना में अधिक हैं। पटना में पेट्रोल की कीमत 108 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 98 रुपये है। CNG की कीमत 87 रुपये प्रति किलोग्राम है।

First published on: Sep 04, 2023 12:35 PM
संबंधित खबरें
Exit mobile version