Lapsed LIC policy: किसी वजह से अगर आपकी LIC की पॉलिसी लैप्स हो गई है और आप दोबारा उसे एक्टिव करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने ऐसी पॉलिसीज के लिए एक खास रिवाइवल कैंपेन शुरू किया है, जिसमें सीमित समय के लिए राहत दी जा रही है. यानी अगर आपकी कोई पॉलिसी लैप्स हो गई है तो आपके पास उसे रीन्यू कराने का मौका है.
कब से कब तक चलेगा कैंपेन ?
LIC का ये कैंपेन 1 जनवरी से 2 मार्च तक चलेगा. इसका मकसद उन पॉलिसीहोल्डर्स की पॉलिसी को फिर से चालू करना है, जिनकी इंडिविजुअल लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी प्रीमियम का समय पर पेमेंट न करने की वजह से लैप्स हो गई थीं. हाल के सालों में, कई परिवारों की इनकम रेगुलर नहीं रही है, जिसका असर लॉन्ग-टर्म फाइनेंशियल प्लानिंग पर पड़ा है. ऐसे में, LIC का यह कदम बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
---विज्ञापन---
लेट फीस में छूट?
---विज्ञापन---
इस रिवाइवल ड्राइव के तहत, LIC ने लेट फीस पर खास छूट की घोषणा की है. रिवाइवल के लिए एलिजिबल नॉन-लिंक्ड इंडिविजुअल इंश्योरेंस पॉलिसी पर 30 प्रतिशत तक की लेट फीस छूट मिल सकती है, जिसकी अधिकतम सीमा 5000 रुपये है. माइक्रो इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए यह राहत और भी ज्यादा है. ऐसी पॉलिसी पर लेट फीस पूरी तरह से माफ की जा रही है, जिससे कम इनकम वाले पॉलिसीहोल्डर्स के लिए रिस्क कवरेज फिर से किफायती हो गया है.
LIC ने यह भी साफ किया है कि यह सुविधा सिर्फ उन पॉलिसी के लिए है जो प्रीमियम पेमेंट पीरियड के दौरान लैप्स हो गई हैं और जिनका पूरा पॉलिसी टर्म अभी खत्म नहीं हुआ है. हालांकि लेट फीस माफ की जा रही है, लेकिन जहां मेडिकल या हेल्थ से जुड़ी शर्तें लागू होती हैं, वहां कोई छूट नहीं दी जाएगी.
इस कैंपेन का फायदा
लैप्स हो चुकी पॉलिसी को फिर से शुरू करने से पूरा लाइफ कवर वापस मिल जाता है. यह उन परिवारों के लिए बहुत जरूरी है जो भविष्य की फाइनेंशियल सुरक्षा के लिए पॉलिसी पर निर्भर हैं. पॉलिसी बंद होने के बाद रिस्क कवरेज आमतौर पर खत्म हो जाता है, भले ही कई सालों तक प्रीमियम दिया गया हो.
LIC यह भी सलाह देता है कि कई मामलों में, नई पॉलिसी खरीदने के बजाय पुरानी पॉलिसी को फिर से शुरू करना बेहतर होता है. पुरानी पॉलिसियों का प्रीमियम अक्सर उस उम्र के हिसाब से होता है जब पॉलिसी ली गई थी, जो आमतौर पर कम होता है. पुरानी पॉलिसियों में नई पॉलिसियों की तुलना में कम शर्तें और एक्सक्लूजन भी हो सकते हैं. इससे प्लान को बनाए रखते हुए लॉन्ग-टर्म बचत और सुरक्षा मिलती है.