इसे बैंक ने भी MCLR में की बढ़ोतरी
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने भी अपनी धन-आधारित उधार दर (MCLR) की सीमांत लागत में 10 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है। इसका मतलब है कि एक साल की MCLR, जो अधिकांश ऋणों के लिए बेंचमार्क दर है वह 8.50% से बढ़कर 8.60% हो गई है। बिजनेस स्टैंडर्ड्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, संशोधित दर 10 अगस्त, 2023 से प्रभावी है।MCLR दर में बढ़ोतरी से क्या पड़ेगा प्रभाव
जिन उधारकर्ताओं ने MCLR-लिंक्ड ब्याज दरों के साथ ऋण लिया है, उन्हें MCLR दरों में बढ़ोतरी के प्रभावों को काफी गंभीरता से लेना चाहिए। इन देनदारों का मासिक भुगतान अधिक हो जाएगा, जो उनके बजट को बिगाड़ सकता है। MCLR दरों में बढ़ोतरी से अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ने की आशंका है क्योंकि कंपनियों के लिए पैसा उधार लेना अधिक महंगा हो जाएगा।---विज्ञापन---
---विज्ञापन---