भारतीय रिजर्व बैंक ने 29 अप्रैल से 1 मई तक लगातार तीन दिन बैंकों की छुट्टी का अपडेट दिया है। दरअसल, इस दौरान देश में कई अवसर और त्योहार हैं, जिसमें भगवान श्री परशुराम जयंती, बसव जयंती, अक्षय तृतीया, महाराष्ट्र दिवस और श्रमिक दिवस जैसे अवसरों के चलते बैंकों में काम नहीं किया जाएगा। हालांकि, बैंकों में छुट्टी अलग-अलग दिन पर अलग-अलग राज्यों में होगी। अगर आप भी इन तीन दिनों में बैंक का काम करना चाहते हैं, तो आज ही निपटा लें या फिर 2 मई का इंतजार करें। यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट।
कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक?
भारतीय रिजर्व बैंक ने जो छुट्टी की लिस्ट जारी की है, उसमें 29 अप्रैल को बैंकों में काम नहीं होगा। यह छुट्टी भगवान श्री परशुराम जयंती के चलते दी गई है। यह छुट्टी शिमला क्षेत्र के बैंकों में रहेगी। इसके अलावा, 30 अप्रैल को बसव जयंती और अक्षय तृतीया के चलते बैंक बंद रहेंगे। इस दौरान, बेंगलुरु जैसे दक्षिणी शहरों में बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 1 मई को महाराष्ट्र दिवस और मई दिवस पर बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, इम्फाल, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और तिरुवनंतपुरम जैसे शहरों में बैंकों में काम नहीं होगा।
ये भी पढ़ें: बाजार पर कब तक दिखेगा पहलगाम हमले का असर, इस गिरावट पर खरीदारी कितनी सही?
इस दौरान किसी तरह का लेनदेन करना है, तो ATM का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, UPI, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग से भी पैसे का लेन-देन सुचारू रूप से चलता रहेगा।
[caption id="attachment_1168029" align="alignnone" ] मई में छुट्टियों की लिस्ट[/caption]
मई में कितनी छुट्टियां?
RBI ने मई महीने के लिए हॉलिडे कैलेंडर जारी किया है। उसमें, 1, 9, 12,16, 26 और 29 मई को बैंक बंद रहेंगे। ये छुट्टियां रवीन्द्रनाथ टैगोर का जन्मदिन, बुद्ध पूर्णिमा, राज्य दिवस, काजी नजरूल इस्लाम का जन्मदिन और महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर दी गई हैं। इसके अलावा, रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे।
ये भी पढ़ें: Gold Rate: सोने की कीमत पर क्या है अपडेट, दाम घटे या फिर आया उछाल?