Bank Holidays 26 April to 28 April: आज 26 अप्रैल, शुक्रवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान का दूसरा चरण चल रहा है। कई राज्यों में विभिन्न लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। ऐसे में सरकार की ओर से पहले ही उन क्षेत्र के लिए घोषणा कर दी गई थी कि जहां स्कूल, कॉलेज, दफ्तर समेत बैंकों की भी छुट्टी रहेगी। अगर आप बैंकिंग से जुड़ा कोई काम करना चाहते हैं तो आपको 3 दिनों का इंतजार करना होगा। आज से 3 दिनों के लिए कई जगहों पर बैंक बंद रहने वाले हैं।
लगातार तीन दिनों के लिए बंद रहेंगे बैंक
26 अप्रैल 2024, शुक्रवार से 28 अप्रैल 2024, रविवार तक बैंकों की छुट्टी रहेगी। लोकसभा चुनाव के चलते भारत के कई शहरों में तीन दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे। 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के कारण मतदान होने वाले क्षेत्रों में बैंक शाखाएं बंद रहेंगी। जबकि, चौथे शनिवार और रविवार होने के कारण 27 अप्रैल और 28 अप्रैल को देशभर में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
13 राज्य और 89 सीटों के लिए वोटिंग
आज 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग 13 राज्यों की इन 89 सीटों के लिए हो रही है। इस दौरान जिन सीटों पर मतदान हो रहे हैं, वहां के बैंकों की छुट्टी रहेगी। आरबीआई की ओर से पहले ही ऐलान कर दिया जा चुका है कि 26 अप्रैल और 7 मई 2024 को मतदान से संबंधित क्षेत्रों में पब्लिक हॉलिडे रहेगा।