TrendingBMCiranTrump

---विज्ञापन---

Friday Bank Holiday:16 जनवरी को भी इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक, देखें ल‍िस्‍ट

इस सप्‍ताह अगर आप बैंक जाने की योजना बना रहे हैं तो उससे पहले आरबीआई की छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट (RBI bank holiday list) जरूर चेक कर लें. आरबीआई (RBI) ने कुछ शहरों में 16 जनवरी की छुट्टी घोष‍ित की है. चेक करें यहां

16 जनवरी को इन शहरों में बैंक में छुट्टी

Friday Bank Holiday: कल यानी 16 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को भी देश के कुछ राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी. आज 15 जनवरी की छुट्टी के बाद, दक्षिण भारत के कुछ प्रमुख राज्यों में त्योहारों का सिलसिला जारी रहने के कारण बैंक बंद रहेंगे. जान‍िये 16 जनवरी को क‍िन शहरों में बैंकों की छुट्टी है.

यह भी पढ़ें : PM Kisan: इन क‍िसानों के खाते में नहीं आएगी 22वीं क‍िस्‍त

---विज्ञापन---

16 जनवरी को कहां-कहां बैंक बंद रहेंगे?

तमिलनाडु: यहां तिरुवल्लुवर दिवस (Thiruvalluvar Day) के अवसर पर बैंकों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा. चेन्नई सहित पूरे राज्य में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी.
आंध्र प्रदेश: यहां कनुमा पाण्डुगा (Kanuma Panduga) का त्योहार मनाया जाएगा, जिसके कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी.
पुडुचेरी: यहां भी स्थानीय स्तर पर अवकाश रहने की संभावना है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : PF पेंशनर्स के लिए खुशखबरी.. घर बैठे मिलेगा लाइफ सर्टिफिकेट

क्यों हो रही है यह छुट्टी?
तिरुवल्लुवर दिवस:
यह प्रस‍िद्ध तमिल कवि और दार्शनिक तिरुवल्लुवर को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है. पोंगल उत्सव के दौरान यह तमिलनाडु में एक महत्वपूर्ण दिन होता है.

कनुमा पाण्डुगा: यह संक्रांति उत्सव का तीसरा दिन होता है, जिसे विशेष रूप से आंध्र प्रदेश में पशुओं के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है.

इन राज्यों में खुले रहेंगे बैंक:
महाराष्ट्र (जहां आज चुनाव के कारण छुट्टी थी), दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, और पंजाब जैसे राज्यों में कल बैंक खुले रहेंगे और सामान्य कामकाज होगा.

यह भी पढ़ें : कुछ महीने में ग‍िरने वाले हैं सोने के दाम! जानें क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट

आगामी छुट्टियों का अलर्ट (जनवरी 2026):
अगर आप दक्षिण भारत (विशेषकर तमिलनाडु) में हैं, तो सावधान रहें क्योंकि वहां लंबा वीकेंड हो सकता है:

15 जनवरी: पोंगल/नगर निगम चुनाव (बंद)
16 जनवरी: तिरुवल्लुवर दिवस (बंद)
17 जनवरी: उझावर थिरुनाल (तमिलनाडु में बंद)
18 जनवरी: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

RBI बैंक हॉलिडे लिस्ट 2026 इस वीडियो में जनवरी 2026 के सभी 16 दिनों की बैंक छुट्टियों का विवरण दिया गया है, जिससे आप अपने बैंकिंग कार्यों की पहले से योजना बना सकते हैं.


Topics:

---विज्ञापन---