Bank Holiday: कल यानी 23 जनवरी को सभी बैंकों में अवकाश रहेगा। SBI जैसे सरकारी बैंकों से लेकर HDFC जैसे प्राइवेट बैंक तक कल बंद रहेंगे। हालांकि, ऐसा नहीं है कि पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। गुरुवार को केवल पश्चिम बंगाल, ओडिशा और त्रिपुरा में ही बैंकों की छुट्टी रहेगी। इस दौरान ऑनलाइन बैंकिंग सामान्य दिनों की तरह चालू रहेगी।
इस वजह से छुट्टी
कल 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती और वीर सुरेंद्र साईं जयंती है, इसके उपलक्ष्य में बैंकों में छुट्टी रहेगी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को हर साल 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने आजाद हिंद फौज की स्थापना करके आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वीर सुरेंद्र साईं की जयंती भी 23 जनवरी को मनाई जाती है। वीर सुरेंद्र ओडिशा के महान स्वतंत्रता सेनानी और आदिवासी नायक थे।
25-26 को भी बंद
बैंक 25 और 26 जनवरी को भी बंद रहेंगे। 25 को शनिवार और 26 को रविवार है। मौजूदा व्यवस्था के तहत बैंक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। हालांकि, बैंककर्मी लंबे समय से हर शनिवार को साप्ताहिक अवकाश घोषित करने की मांग कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले माना जा रहा था कि बैंक कर्मियों की यह मांग पूरी हो सकती है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।