TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

इन 5 बैंकों ने FD पर ब्याज दरों में कर दिया बदलाव, क्या आपको है खबर?

Bank Fixed Deposit Interest Rates Updated: इस महीने कई बैंकों ने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज में बदलाव किया है। इस बदलाव के तहत छोटी से लेकर बड़ी अवधि तक की सभी FD पर ब्याज दरें अपडेट हो गई हैं।

कई बैंकों ने FD पर ब्याज दर बदल दी है।
New FD Interest Rates: यदि आप बैंक में फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) करवाने जा रहे हैं, तो पहले उस पर मिलने वाले ब्याज की जानकारी हासिल कर लें। क्योंकि इस महीने कई बैंकों ने FD पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। इस लिस्ट में फेडरल बैंक, RBL बैंक, कर्नाटक बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक का नाम शामिल है। चलिए इनकी ब्याज दरों में हुए बदलावों के बारे में जानते हैं।

Federal Bank

फेडरल बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में संशोधन किया है। इस बदलाव के तहत आम लोगों के लिए ब्याज दरें 3% से 7.4% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह 3.5% से 7.9% रहेंगी। बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नई ब्याज दरें 16 दिसंबर, 2024 से लागू हो गई हैं। एक साल के हिसाब से देखें तो सामान्य नागरिकों को 7% और सीनियर सिटीजन को 7.5% की दर से FD पर ब्याज मिलेगा। यह भी पढ़ें - लगातार क्यों गिर रहा Stock Market, कब लौटेंगे ‘अच्छे दिन’? यहां मिलेगा हर सवाल का जवाब

RBL Bank

RBL बैंक ने भी 3 करोड़ रुपये से कम के फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया है। अब बैंक सामान्य लोगों को FD पर 3.50% से 8% तक ब्याज देगा। जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 8.50% रहेगी। बैंक ने सुपर सीनियर सिटीजन यानी 80 साल और उससे ज्यादा उम्र वालों के लिए ब्याज दर अधिकतम 8.75% रखी है। बैंक की वेबसाइट पर बताया गया है कि नई दरें 15 दिसंबर से लागू हो गई हैं। 365 से 452 दिन की FD पर बैंक सामान्य नागरिकों को 7.5% और वरिष्ठ नागरिकों को 8% की दर से ब्याज देगा।

Karnataka Bank

कर्नाटक बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम की FD पर नई ब्याज दरें 2 दिसंबर से लागू कर दी हैं। बैंक की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, आम लोगों को 3.5% से 7.5% तक की दर से ब्याज दिया जाएगा। वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 3.5% से 8% तक निर्धारित की गई है। बैंक में 1 से 2 साल की FD पर 7.25% ब्याज मिलेगा।

Bank of Maharashtra

सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र में FD पर नई ब्याज दरें 11 दिसंबर से लागू हो गई हैं। 3 करोड़ रुपये से कम की FD पर सामान्य नागरिकों को 2.75% से 7.35% की दर से ब्याज मिलेगा। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 2.75% से 7.85 प्रतिशत है।

Equitas Small Finance Bank

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी 3 करोड़ रुपये से कम की FD पर ब्याज दरों में संशोधन किया है। बैंक की वेबसाइट बताती है कि नई दरें 2 दिसंबर से लागू हो चुकी हैं। इसके तहत आम लोगों को FD पर 3.50% से 8.25% और वरिष्ठ नागरिकों 2.75% से 9% की दर से ब्याज मिल रहा है। बैंक सीनियर सिटीजन के लिए 888 दिनों को छोड़कर सभी अवधि के लिए 0.5% प्रति वर्ष अतिरिक्त ब्याज भी दे रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---