Amazon Layoff News: ई-कॉमर्स की सबसे बड़ी कंपनी अमेजन ने अपने स्टाफ को बड़ा झटका दे दिया है, दरअसल गेमिंग डिवीजन से कंपनी ने तकरीबन 180 लोगों को नौकरी से निकाल दिया है। इससे पहले अमेजन म्यूजिक स्ट्रीमिंग से भी लोगों को निकल चुकी है। अभी तक टोटल निकाले गए लोगों की बात करें तो 27,000 लोग अमेजन से निकाले जा चुके हैं। इसकी जानकारी सोमवार की एक रिपोर्ट में अमेजन की तरफ से दी गई है।
रिस्ट्रक्चरिंग का है प्लान
अमेजन के वाइस प्रेसिडेंट ने एक मेल में लिखा है कि, 'हमने कुछ महीने पहले रिस्ट्रक्चरिंग का ऐलान किया था। जिससे हम अपना फोकस उन डिपार्टमेंट पर कर सकें जहां से कंपनी को प्रॉफिट और ग्रोथ की अच्छी संभावना हो।'
अप्रैल में भी हो गई थी छंटनी
इन आंकड़ों से पता चलता है कि कंपनी की हालत अभी ठीक नहीं चल रही है। पूरे साल में अमेजन ने 27,000 लोगों को निकाल दिया है। गेमिंग यूनिट में ही ये दूसरी बार छंटनी हुई है। इससे पहले अप्रैल में 100 लोगों को इसी यूनिट से निकाल दिया गया था।
यह भी पढ़ें- आने वाली है गुड न्यूज, इतना सस्ता हो जाएगा पेट्रोल ,डीजल
अमेरिका की सभी टेक कंपनी की यही है हालत
ऐसा नहीं है कि अमेजन ही लोगों को निकाल रही है, बल्कि अमेरिका में लगभग सभी टेक कंपनियों की स्थिति यही है। कोरोना के बाद से कंपनियों ने बड़े पैमाने पर हायरिंग की थी, लेकिन अब जब प्रॉफिट कंपनी नहीं बना पा रही है तो फिर छंटनी का मामला शुरू हो चुका है। इससे कंपनी के अंदर काम करने वाले कर्मचारी अपने फ्यूचर को लेकर परेशान नजर आ रहे हैं।