सिर्फ इन लोगों को मिलेगा फायदा
नए बेनिफिट्स वाला वीआई मैक्स पोस्टपेड प्लान उन सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है जो 501 रुपये, 701 रुपये और 1,001 रुपये के प्लान के साथ-साथ REDX प्लान 1,101 रुपये और वीआई मैक्स फैमिली प्लान पर हैं जिनकी कीमत 1,001 रुपये और 1,151 रुपये है। इस नए ऑफर के तहत कंपनी ग्राहकों को दो कूपन दे रही है जो उन्हें 3 महीने की फ्री स्विगी वन मेंबरशिप देगा। कंपनी का कहना है कि इन कूपन की वेलिडिटी एक साल की होगी। बता दें कि इस स्विगी वन मेंबरशिप की प्राइस 299 रुपये है जो अभी आपको प्लान में फ्री मिल रही है। वीडियो में भी देखें कुछ खास प्लान्समिलते हैं ढेरों बेनिफिट्स
एक्स्ट्रा बेनिफिट्स कि बात करें तो इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और हर दिन 100 एसएमएस जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं और इसकी वैलेडिटी 30 दिनों की है। जबकि REDX प्लान अमेजन प्राइम, डिजनी + हॉटस्टार, SonyLIV और SunNXT जैसे ओटीटी प्लेटफार्मों के साथ-साथ EaseMyTrip, Norton 360 मोबाइल सिक्योरिटी और EazyDiner जैसी सर्विस भी फ्री में ऑफर करता है। इनके अलावा, पोस्टपेड प्लान में वीआई मोबीज और टीवी ऐप, वीआई ऐप में हंगामा म्यूजिक और वीआई गेम्स का फ्री एक्सेस मिल रहा है।जियो के 699 वाले प्लान से कैसे है अलग?
दूसरी तरफ जियो का 699 वाला प्लान भी काफी शानदार है लेकिन Vi की तुलना में थोड़ा महंगा है। हालांकि इसमें आपको अमेजन प्राइम के साथ फ्री नेटफ्लिक्स भी मिल रहा है जो VI में नहीं मिलता। प्लान के अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल और हर दिन 100 एसएमएस के साथ Free 5G का एक्सेस भी मिल रहा है। यह प्लान कुल 100GB डाटा ऑफर करता है।
ये भी पढ़ें : स्मार्टफोन की RAM हो जाएगी डबल! जानिए कैसे