TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Airtel और Jio को कहें Bye-Bye! सस्ते में फ्री OTT के साथ Vi दे रहा है कई बेनिफिट्स

Vi Cheapest Postpaid Plans Under 1000: क्या आप भी कोई सस्ता OTT सब्सक्रिप्शन प्लान ढूंढ रहे हैं तो आपको VI के प्लान जरूर चेक करने चाहिए।

Vi Cheapest Postpaid Plans Under 1000: Airtel और Jio को टक्कर देने के लिए Vi हर बार कुछ न कुछ नया पेश करता रहता है। हाल ही में कंपनी ने अपना एक प्लान अपग्रेड किया है जिसमें फ्री OTT के साथ ढेरों बेनिफिट्स मिल रहे हैं। दरअसल वीआई ने अपने वीआई मैक्स पोस्टपेड प्लान को अपडेट किया है, जो अब कई अन्य बेनिफिट्स के साथ बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के स्विगी वन मेंबरशिप ऑफर कर रहा है। कंपनी का कहना है कि जो यूजर्स 501 रुपये से ज्यादा कीमत वाले पोस्टपेड प्लान पर हैं, वे 6 महीने के लिए स्विगी वन मेंबरशिप का लाभ उठा सकते हैं।

सिर्फ इन लोगों को मिलेगा फायदा

नए बेनिफिट्स वाला वीआई मैक्स पोस्टपेड प्लान उन सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है जो 501 रुपये, 701 रुपये और 1,001 रुपये के प्लान के साथ-साथ REDX प्लान 1,101 रुपये और वीआई मैक्स फैमिली प्लान पर हैं जिनकी कीमत 1,001 रुपये और 1,151 रुपये है। इस नए ऑफर के तहत कंपनी ग्राहकों को दो कूपन दे रही है जो उन्हें 3 महीने की फ्री स्विगी वन मेंबरशिप देगा। कंपनी का कहना है कि इन कूपन की वेलिडिटी एक साल की होगी। बता दें कि इस स्विगी वन मेंबरशिप की प्राइस 299 रुपये है जो अभी आपको प्लान में फ्री मिल रही है। वीडियो में भी देखें कुछ खास प्लान्स ये भी पढ़ें : Samsung Vs IPhone: दोनों फ्लैगशिप फोन में कौन है असली चैंपियन?

मिलते हैं ढेरों बेनिफिट्स

एक्स्ट्रा बेनिफिट्स कि बात करें तो इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और हर दिन 100 एसएमएस जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं और इसकी वैलेडिटी 30 दिनों की है। जबकि REDX प्लान अमेजन प्राइम, डिजनी + हॉटस्टार, SonyLIV और SunNXT जैसे ओटीटी प्लेटफार्मों के साथ-साथ EaseMyTrip, Norton 360 मोबाइल सिक्योरिटी और EazyDiner जैसी सर्विस भी फ्री में ऑफर करता है। इनके अलावा, पोस्टपेड प्लान में वीआई मोबीज और टीवी ऐप, वीआई ऐप में हंगामा म्यूजिक और वीआई गेम्स का फ्री एक्सेस मिल रहा है।

जियो के 699 वाले प्लान से कैसे है अलग?

दूसरी तरफ जियो का 699 वाला प्लान भी काफी शानदार है लेकिन Vi की तुलना में थोड़ा महंगा है। हालांकि इसमें आपको अमेजन प्राइम के साथ फ्री नेटफ्लिक्स भी मिल रहा है जो VI में नहीं मिलता। प्लान के अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल और हर दिन 100 एसएमएस के साथ Free 5G का एक्सेस भी मिल रहा है। यह प्लान कुल 100GB डाटा ऑफर करता है।
ये भी पढ़ें : स्मार्टफोन की RAM हो जाएगी डबल! जानिए कैसे


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.