TrendingNew YearPollutionimd weather forecast

---विज्ञापन---

आम आदमी को नए साल का बड़ा तोहफा, अडाणी टोटल गैस ने घटाए CNG-PNG के दाम, जानें नई कीमतें

ATGL के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर व CEO सुरेश पी मंगलानी ने कहा, 'PNGRB का ये कदम लाखों उपभोक्ताओं के लिए वरदान है. गैस अब सस्ती और आसान हो जाएगी, जिससे घरों व वाहनों में क्लीन फ्यूल का इस्तेमाल तेज होगा.'

नए साल की शुरुआत में आम आदमी को बड़ा तोहफा मिला है. अडाणी ग्रुप और फ्रांस की टोटलएनर्जीज की जॉइंट वेंचर कंपनी अडाणी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) ने CNG और घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) के दाम कई राज्यों में घटा दिए हैं. ये कटौती पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (PNGRB) के ऐतिहासिक टैरिफ रीसेट के बाद हुई है, जिसने गैस ट्रांसपोर्टेशन चार्ज को सरल और सस्ता बना दिया.

कंपनी ने घोषणा की है कि CNG और PNG के दाम इलाके के हिसाब से 0.50 रुपये से लेकर 4 रुपये तक कम हो गए हैं. गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बॉर्डर इलाकों में CNG पर 0.50 से 1.90 रुपये प्रति किलो और PNG पर 1.10 रुपये प्रति scm तक की कमी आई है. वहीं, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा-NCR, उत्तरी MP और UP के हिस्सों में CNG 1.40-2.55 रुपये सस्ती हुई, जबकि PNG में 1.10 से 4 रुपये प्रति scm की राहत मिली. मध्य-पूर्वी भारत में CNG पर 1.81-4.05 रुपये प्रति किलो और PNG पर 4 रुपये तक की कटौती हुई है.

यह भी पढ़ें: LIC को लगा झटका, दो द‍िन में डूब गए 11400 करोड़ रुपये, ITC शेयरों में ग‍िरावट का असर

PNGRB ने 16 दिसंबर को नया टैरिफ स्ट्रक्चर अनाउंस किया था, जो 1 जनवरी 2026 से लागू हो गया. इसके तहत गैस पाइपलाइन ट्रांसपोर्टेशन के तीन जोन घटाकर दो कर दिए गए – 300 किमी तक और उसके आगे. CNG व घरेलू PNG के लिए पूरे देश में एकसमान जोन-1 टैरिफ 54 रुपये प्रति MMBTU (टैक्स बाहर) तय किया गया, जिससे सिटी गैस कंपनियों की लागत घटी और उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचा. ये बदलाव क्षेत्रीय असमानताओं को दूर करता है और गैस को हर कोने तक सुलभ बनाता है.

अडाणी टोटल गैस के अलावा अन्य कंपनियां भी कदम उठा चुकी हैं. GAIL गैस ने CNG व PNG दोनों पर 1 रुपये की कटौती की, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली-NCR में PNG को 0.70 रुपये प्रति scm सस्ता किया, जबकि थिंक गैस ने CNG पर 2.50 रुपये और PNG पर 5 रुपये तक की कमी की. ये कदम गैस सेक्टर में कॉम्पिटिशन बढ़ाएंगे और उपभोक्ताओं को ज्यादा फायदा देंगे.

---विज्ञापन---

​यह भी पढ़ें: Gold-Silver Rate: डॉलर की कमजोरी ने आज भी बढ़ाया सोने-चांदी का दाम, चेक करें भाव

---विज्ञापन---

ATGL के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर व CEO सुरेश पी मंगलानी ने कहा, 'PNGRB का ये कदम लाखों उपभोक्ताओं के लिए वरदान है. गैस अब सस्ती और आसान हो जाएगी, जिससे घरों व वाहनों में क्लीन फ्यूल का इस्तेमाल तेज होगा.' कंपनी 53 जिलों में 1.2 मिलियन घरों को PNG देती है और 1,100 CNG स्टेशन चला रही है.

वर्तमान में भारत की ऊर्जा मिक्स में गैस की हिस्सेदारी महज 6 फीसदी है, लेकिन सरकार 2030 तक इसे 15 फीसदी करने का लक्ष्य रखे हुए है. विशेषज्ञों का कहना है कि ये रिफॉर्म्स गैस को ट्रांजिशन फ्यूल के रूप में मजबूत करेंगे, प्रदूषण कम होगा और आयात निर्भरता घटेगी. उपभोक्ता अब लोकल ATGL स्टेशनों पर नए दाम चेक कर सकते हैं.


Topics:

---विज्ञापन---