TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

अडाणी पावर ने Q3 के नतीजे किए घोषित, 7,500 करोड़ रुपये जुटाए

अडाणी पावर लिमिटेड ने Q3 और 9M FY26 के वित्तीय नतीजे घोषित किए. कंपनी ने ₹7,500 करोड़ जुटाए और 23.7 GW क्षमता विस्तार पर तेजी दिखाई.

अहमदाबाद, 29 जनवरी 2026: अडाणी पावर लिमिटेड (APL), जो अडाणी ग्रुप की कंपनी है और भारत की सबसे बड़ी निजी थर्मल पावर बनाने वाली कंपनी है, ने आज 31 दिसंबर 2025 को खत्म हुई तीसरी तिमाही और नौ महीनों के अपने वित्तीय नतीजे जारी किए.

रिजल्ट्स पर बात करते हुए अडाणी पावर लिमिटेड के CEO एस. बी. ख्यालिया ने कहा कि अडाणी पावर अपने मजबूत बिजनेस मॉडल और कम लागत वाले पावर प्लांट्स की वजह से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और कंपनी की आर्थिक स्थिति भी मजबूत बनी हुई है. उन्होंने बताया कि कंपनी अपनी आने वाली बिजली उत्पादन क्षमता के लिए तेजी से लंबे समय के पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) कर रही है, जिसमें 23.7 गीगावॉट के विस्तार का लगभग आधा हिस्सा पहले ही राज्य की बिजली वितरण कंपनियों के साथ जुड़ चुका है. कंपनी के सभी प्रोजेक्ट्स समय पर और तय लक्ष्य से बेहतर गति से पूरे किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्यों को भरोसेमंद और सस्ती बिजली उपलब्ध कराकर उनके विकास लक्ष्यों में योगदान देने पर हमें गर्व है. भारत में लंबे समय तक बिजली की मांग बनी रहने को लेकर कंपनी पूरी तरह आश्वस्त है और देश के ऊर्जा संतुलन में थर्मल पावर की अहम भूमिका को समझते हुए अडाणी पावर इसे और मजबूत बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि भारत अपनी ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करने के साथ-साथ नए अवसरों को अपनाने के लिए भी तैयार है, जिससे सभी के लिए एक बेहतर और टिकाऊ भविष्य बनाया जा सके.

---विज्ञापन---

पावर मार्केट अपडेट

⦁ Q3 FY26 में पावर की डिमांड पर लंबे समय तक मॉनसून का असर पड़ा, जो भारत के कई हिस्सों में अक्टूबर तक चला, साथ ही FY 2024-25 की तुलना में ठंडे तापमान का भी असर पड़ा, जिसमें तेज गर्मी की लहर से डिमांड में बढ़ोतरी हुई थी.
⦁ Q3 FY26 में पूरे भारत में एनर्जी की डिमांड Q3 FY25 में 393 BU की तुलना में 392 BU पर स्थिर रही. 9M FY26 के लिए एनर्जी डिमांड ग्रोथ 0.5% बढ़कर 1,287 BU हो गई, जबकि 9M FY25 में यह 1,280 BU थी.
⦁ FY26 के नौ महीने के समय के लिए पीक डिमांड 242 GW थी, जो FY25 के दौरान दर्ज 250 GW की पीक डिमांड की तुलना में कम थी. ⦁ डिमांड में इस रुकावट के साथ-साथ रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स से बढ़ते जेनरेशन ने Q3 FY26 के दौरान मर्चेंट मार्केट में रेट्स को कम कर दिया.

---विज्ञापन---

ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस

पैरामीटरQ3 FY26Q3 FY259M FY269M FY25FY25
इंस्टॉल्ड कैपेसिटी (MW)18,15017,55018,15017,55017,550
प्लांट लोड फैक्टर (PLF)62.6%63.9%64.1%69.2%70.5%
बेची गई यूनिट्स (BU)23.623.371.869.595.9

⦁ पावर की कमजोर डिमांड और रिन्यूएबल एनर्जी की बढ़ती पहुंच की वजह से कुछ पावर परचेज एग्रीमेंट्स (PPAs) के तहत कम ऑफटेक हुआ और मर्चेंट वॉल्यूम कम हुआ. ⦁ APL, ज्यादा ऑपरेटिंग कैपेसिटी की वजह से कम PLF के बावजूद, Q3 FY25 के मुकाबले Q3 FY26 के दौरान पावर सेल्स में थोड़ी बढ़त दर्ज कर पाई.
⦁ Q3 FY26 के लिए मर्चेंट और शॉर्ट-टर्म सेल वॉल्यूम 4.3 BU था, जबकि Q3 FY25 में यह 4.6 BU था. 9M FY26 के लिए मर्चेंट वॉल्यूम 15.7 BU ज्यादा था, जबकि 9M FY25 के लिए यह 15 BU था.

बिजनेस अपडेट्स

⦁ APL को असम पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (“APDCL”) से लॉन्ग-टर्म बेसिस पर पावर सप्लाई के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (“LoA”) मिला है, जिसमें 3,200 MW (4X800 MW) ग्रीनफील्ड अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट की पूरी कैपेसिटी शामिल है, जिसे असम में डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ओन एंड ऑपरेट (“DBFOO”) मॉडल पर डेवलप किया जाएगा. इसके लिए यूटिलिटी द्वारा SHAKTI पॉलिसी के तहत दिए गए कोल लिंकेज से फ्यूल सोर्स किया जाएगा. ⦁ APL की 90% ऑपरेटिंग कैपेसिटी अब लॉन्ग टर्म और मीडियम टर्म PPAs में लगी हुई है, जिससे रेवेन्यू की स्टेबिलिटी बढ़ेगी और शॉर्ट टर्म वोलैटिलिटी का रिस्क कम होगा.
⦁ APL ने 27 जनवरी 2026 को बड़े इन्वेस्टर्स के साथ प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए, दो से पांच साल के समय के चार हिस्सों में 7,500 करोड़ रुपये के AA रेटेड नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) जारी करके फंड जुटाया है. इस पैसे का इस्तेमाल कंपनी की कैपेसिटी बढ़ाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों वगैरह को फाइनेंस करने के लिए किया जाएगा.
⦁ केयरएज रेटिंग्स ने APL की 58,000 करोड़ रुपये की बैंक लोन फैसिलिटीज और 11,000 करोड़ रुपये की NCD फैसिलिटीज को AA (स्टेबल) / A1+ क्रेडिट रेटिंग दी है और उसे कन्फर्म किया है.


फाइनेंशियल परफॉर्मेंस जानकारी)

पैरामीटरQ3 FY26 (₹ करोड़)Q3 FY25 (₹ करोड़)बदलाव %9M FY26 (₹ करोड़)9M FY25 (₹ करोड़)बदलाव %
ऑपरेशन से लगातार रेवेन्यू12,412.2012,691.83(2.20%)39,221.4840,357.84(2.82%)
लगातार दूसरी इनकम304.72741.94(58.93%)1,302.191,592.83(18.25%)
कुल लगातार रेवेन्यू12,716.9213,433.77(5.34%)40,523.6741,950.67(3.40%)
कुल रिपोर्टेड रेवेन्यू12,994.7014,833.44(12.40%)41,876.1944,370.23(5.62%)
कंटीन्यूइंग EBITDA4,636.384,785.51(3.12%)15,712.7116,477.79(4.64%)
रिपोर्टेड EBITDA4,781.336,185.18(22.70%)16,932.4018,897.35(10.40%)
टैक्स से पहले कंटीन्यूइंग प्रॉफिट2,800.072,658.975.31%9,895.8410,678.67(7.33%)
टैक्स से पहले रिपोर्टेड प्रॉफिट2,945.024,058.64(27.44%)11,115.5313,098.23(15.14%)
टैक्स खर्च / (क्रेडिट)456.931,118.57(59.15%)2,415.852,947.85(18.05%)
टैक्स के बाद मुनाफ़ा2,488.092,940.07(15.37%)8,699.6810,150.38(14.29%)


(1), (2), (3): कंटीन्यूइंग ऑपरेटिंग रेवेन्यू और कंटीन्यूइंग अदर इनकम में पिछले पीरियड की इनकम रिकग्निशन शामिल नहीं है. कंटीन्यूइंग EBITDA में पिछले पीरियड की इनकम और खर्च शामिल नहीं हैं
EBITDA: इंटरेस्ट, टैक्स, डेप्रिसिएशन और अमॉर्टाइजिशन से पहले की कमाई


Topics:

---विज्ञापन---