Aaj Ka Mandi Bhav: हर दिन सब्जियों के दामों में भी पेट्रोल-डीजल की तरह बदलाव देखा जाता है। ऐसे में हम आपके लिए सरसों से लेकर मूंग तक और नरमा से लेकर गेहूं तक के लेटेस्ट रेट की जानकारी लेकर आए हैं। आप घर बैठकर ही दामों के बारे में जान सकते हैं। इससे फायदा यह कि जब आप सब्जी बेचने वाले से सब्जी लेना जाओगे तो आपको पहले से ही दामों के बारे में पता होगा और ऐसे में फिर कोई आपसे फालतू दाम नहीं वसूल सकेगा। हम आपको यहां तमाम मंडियों में चल रहे सरसों से लेकर तमाम चीजों के दामों के बारे में बता रहे हैं।
मुख्य फसलों में मोठ, मुंग, ग्वार, इसबगोल, जीरा, तिल, गेहूं, चना, तारामीरा, सोयाबीन, जौ, मेथी, मूंगफली सहित सभी फसलों का ताजा भाव क्या रहा? देश की सभी बड़ी मंडियों में चल रहे ताजा भावों की जानकारी नीचे मंडी अनुसार प्रदान की गई है।
और पढ़िए –UPI Money Transfer: ट्रांजेक्शन हो गई फेल्ड, लेकिन अकाउंट से कट गए पैसे तो क्या करें? जानिए- SBI ने क्या कहा?