Aadhaar PVC Card Order Process in Hindi: आप किस तरह का आधार कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं? क्या वो ही पुरानी नापसंद की जाने वाली तस्वीर वाला आधार कार्ड आपके पर्स में पड़ा हुआ है? अगर हां, तो अब ये आपके लिए बेकार है, ऐसा इसलिए क्योंकि अब ज्यादातर कामों के लिए पीवीसी आधार कार्ड जरूरी कर दिया गया है।
नए नियम के तहत आधार कार्ड तो एक मुख्य दस्तावेज है ही लेकिन पीवीसी
आधार कार्ड जरूरी हो गया है। इसके लिए आपको लंबी-लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है और न ही कहीं भाग दौड़ करने की जरूरत है। आप ऑनलाइन तरीके को अपनाकर आसानी से पीवीसी आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि पीवीसी आधार कार्ड क्या है और कैसे इसको डाउनलोड किया जा सकता है?
Aadhaar PVC Card क्या होता है?
पुराना आधार कार्ड एक आम प्लास्टिक कोटेड पेपर के रूप में होता है, लेकिन पीवीसी आधार कार्ड एक प्लास्टिक कार्ड की तरह होता है। देखने में आधार पीवीसी कार्ड किसी डेबिट, क्रेडिट या कहें की पैन कार्ड की तरह लगता है।
ये भी पढ़ें- Aadhaar Card से लेकर DL अब आपके फोन में!
Aadhaar PVC Card सभी के लिए रखना जरूरी!
पिछले कई सालों से आधार पीवीसी कार्ड को लेकर जानकारी आ रही है कि इसे सभी भारतीयों के लिए जरूरी कर दिया गया है। साधारण आधार कार्ड से अलग पीवीसी आधार कार्ड में आपका सिर्फ घर पता या नाम अन्य जानकारी नहीं होती बल्कि इसमें एक कोड भी होता है जिस कारण इसे आधार पीवीसी कार्ड कहा जाता है।
How to Order Aadhaar PVC Card in Hindi
पीवीसी आधार कार्ड को ऑर्डर करने के लिए आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर लॉगिन करने के बाद आपको आधार पीवीसी कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा।
आप वीडियो के जरिए पीवीसी कार्ड को डाउनलोड करने का तरीका जान सकते हैं।
[embed]
ये भी पढ़ें- Aadhaar Card से क्या Surname बदलना जरूरी?