Aadhaar-LPG Linking : अगर आपके पास एलपीजी गैस कनेक्शन है, लेकिन वह आपके आधार से लिंक नहीं है तो ये आपके लिए अपना ही नुकसान करने जैसा है. क्योंकि गैस सब्सिडी और दूसरे सरकारी फायदे पाने के लिए अपने LPG गैस कनेक्शन को अपने आधार कार्ड से लिंक करना जरूरी है. अगर आपने LPG कनेक्शन खरीदा है और अभी तक इसे आधार से लिंक नहीं किया है, तो आपको सब्सिडी मिलने में दिक्कत हो सकती है.
यह भी पढ़ें: 26 जनवरी को तड़के 3 बजे से चलेगी दिल्ली मेट्रो, इन लोगों को मिलेगी फ्री टिकट; जानें पूरी डिटेल्स
---विज्ञापन---
इस जरूरी काम को जल्द से जल्द पूरा करना ही समझदारी होगा. आप घर बैठे भी ये काम कर सकते हैं. LPG गैस कनेक्शन को आधार से लिंक करने के लिए हम यहां आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों के बारे में बता रहे हैं:
---विज्ञापन---
सबसे पहले ये दो फॉर्म भरने होंगे :
अपने LPG गैस कनेक्शन को आधार से लिंक करने के लिए, आपको दो फॉर्म भरने होंगे: फॉर्म 1 और फॉर्म 2. उन्हें अपने LPG कनेक्शन प्रोवाइडर के पास जमा करना होगा. फॉर्म 1 LPG कस्टमर्स के लिए अपने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने का फॉर्म होता है और फॉर्म 2 LPG लिंकिंग फॉर्म होता है. आप ये फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं या इन्हें लेने के लिए LPG डिस्ट्रीब्यूटर के ऑफिस जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Indian Railway Rule: रेलवे ने बदले नियम, अब एक दर्जन ट्रेनों में नहीं मिलेगी RAC टिकट; देखें पूरी लिस्ट
ऑनलाइन कैसे लिंक करें (Aadhaar-LPG Linking Online Method)
सबसे पहले आप इस बात को समझ लें कि एलपीजी आधार लिंकिंग (LPG Aadhaar linking) पूरी तरह ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं है. आप ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं और फिर इन्हें भरकर जमा करना होगा.
- अपने LPG गैस कनेक्शन प्रोवाइडर, जैसे इंडेन, भारत गैस या HP गैस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- LPG सर्विसेज सेक्शन में जाएं और आधार का इस्तेमाल करके DBTL से जुड़ें या फॉर्म डाउनलोड करें ऑप्शन पर क्लिक करें.
- फॉर्म 1: बैंक अकाउंट-आधार लिंक एप्लीकेशन फॉर्म (सिर्फ LPG कस्टमर्स के लिए) और फॉर्म 2: LPG आधार लिंकिंग फॉर्म
- दोनों फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंट करें.
- फॉर्म 1 भरें, अपने आधार कार्ड की एक कॉपी अटैच करें और इसे अपने बैंक या LPG डिस्ट्रीब्यूटर ऑफिस में जमा करें. इससे आपका आधार LPG के लिए आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो जाएगा.
- फॉर्म 2 भरें, जरूरी डॉक्यूमेंट्स अटैच करें और अपने आधार नंबर को अपने LPG कंज्यूमर नंबर या ID से लिंक करने के लिए इसे LPG डिस्ट्रीब्यूटर ऑफिस में जमा करें.
- डिटेल्स वेरिफाई होने के बाद, आपका आधार आपके गैस कनेक्शन से लिंक हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: 8th Pay Commission Big Update: इन सरकारी कर्मचारियों को मिला तोहफा, 30% बढ़ा वेतन
ऑफलाइन कैसे लिंक करें (Aadhaar-LPG Linking Offline Method )
- अपने नजदीकी LPG डिस्ट्रीब्यूटर ऑफिस जाए और फॉर्म 1 और फॉर्म 2 लें.
- फॉर्म 1 भरें और इसे अपने आधार कार्ड की कॉपी के साथ बैंक या डिस्ट्रीब्यूटर ऑफिस में जमा करें.
- फॉर्म 2 भरें और अपने आधार और LPG कंज्यूमर नंबर को लिंक करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ इसे LPG डिस्ट्रीब्यूटर ऑफिस में जमा करें.