7th Pay Commission: इस राज्य की सरकार ने कर्मचारियों का DA बढ़ाकर 38 फीसदी किया, 1 जुलाई से हो चुका है लागू
रांची: झारखंड कैबिनेट ने सोमवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (डीआर) में इस साल 1 जुलाई से चार प्रतिशत की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। एक अधिकारी ने कहा कि इससे करीब दो लाख सरकारी कर्मचारियों और 1.35 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। राज्य कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की थी।
अभी पढ़ें – Gold Price Today 11 October: करवा चौथ से पहले सोना खरीदारों की चमकी किस्मत, लगातार तीसरे दिन लुढ़का सोना
कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने यह जानकारी दी कि मंत्रिपरिषद ने राज्य सरकार के कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ते को मौजूदा 34 प्रतिशत से बढ़ाकर 1 जुलाई, 2022 से 38 प्रतिशत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने पेंशनभोगियों के लिए भी महंगाई राहत को मौजूदा 34 फीसदी से बढ़ाकर 38 फीसदी करने का फैसला किया है। 2023 में ओबीसी आरक्षण के बिना शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) चुनाव कराने की योजना सहित, मंत्रिपरिषद द्वारा 19 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।
अभी पढ़ें – स्टार्टअप्स को 10 करोड़ तक का आसान लोन ऑफर कर रही है सरकार, ऐसे उठाएं लाभ
दादेल ने कहा कि ओबीसी सीटों को अनारक्षित सीट मानते हुए अगले साल चुनाव होंगे। इसके अलावा, मंत्रि-परिषद ने झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के लिए 21 स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन खरीदने के लिए 9.03 करोड़ रुपये की मंजूरी के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दे दी।
अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.