7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स की मौज आ गई है। केंद्र सरकार ने नवरात्र और रमजान के बीच 24 मार्च को इन लोगों को महंगाई भत्ता (DA Hike) और महंगाई राहत (DR Hike) 4 फीसदी बढ़ोतरी के बड़ा तोहफा दिया है। इसके बाद केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनभोगियों का डीए और डीआर 38 से बढ़कर 42 फीसदी हो गई है।
साथ ही यह बढ़ोतरी जनवरी 2023 से ही लागू हो गई है। यानी मार्च महीने की जहां उनकी बढ़ी हुई सैलरी आएगी, वहीं इन लोगों को दो महीने जनवरी और फरवरी का एरियर भी मिलेगा। यानी केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को जनवरी और फरवरी का एरियर मार्च की सैलरी के साथ मिलेगा।
केंद्र सरकार के इस बढ़ोतरी के ऐलान से 47.58 लाख कर्मचारियों के वेतन और 69.76 लाख पेंशनभोगियों की पेंशन में अच्छी खासी में बढ़ोतरी हो गई है। वहीं इस बढ़ोतरी के कारण केंद्र सरकार पर हर साल 12,815 करोड़ रुपये का वित्तीय भार बढ़ गया है।
और पढ़िए –EPFO Interest Rate: 7 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, जल्द मिलेगी गुड न्यूज
आपको बता दें कि महंगाई भत्ता और महंगाई राहत का गणना मूल वेतन और पेंशन के आधार पर होता है। उदाहरण के लिए, अगर किसी पेंशनधारी का मूल पेंशन 25,200 रुपये है और उसे 38 फीसदी के हिसाब से महंगाई राहत के तौर पर 9,576 रुपये मिल रहे थे। वहीं अब डीआर के 42 फीसदी होने पर महंगाई राहत रूप में 10,584 रुपये मिलेंगे। यानी हर महीने 1008 रुपये की बढ़ोतरी होगी, वहीं सालाना 12096 रुपये का फायदा होगा।
आपको बता दें कि सरकार हर छह महीने पर कर्मचारियों के डीए में इजाफा करती है। महंगाई भत्ते और महंगाई राहत(7th Pay Commission)में बढ़ोतरी का ऐलान श्रम मंत्रालय की ओर से जारी AICPI के आंकड़े के आधार पर होता है। यानी AICPI-IW के आंकड़ों के आधार पर महंगाई की कैलकुलेशन करके कर्मचारियों को भत्ता दिया जाता है। डीए और डीआर में हर 6 महीने में रिविजन होता है। आम तौर पर जनवरी के महंगाई भत्ते का ऐलान मार्च में होली से पहले और जुलाई का ऐलान सितंबर-अक्टूबर में दिवाली से पहले होता है।
और पढ़िए –नौकरी और व्यापार से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें