Cheapest Car Loan From Bank : बैंक से कार लोन लेना जितना आसान है, उतना ही मुश्किल उस बैंक के बारे में पता लगाना जहां से सस्ती दर पर कार लोन मिल सके। वहीं जब कार लोन लेते समय जिन-जिन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है, अगर उनके बारे पता न हो तो भी काफी मुश्किल होती है। ऐसे कई बैंक हैं जो दूसरे बैंकों के मुकाबले काफी सस्ती ब्याज दर पर कार लोन दे रहे हैं। यह दर 9 फीसदी से भी कम है।
1. UCO Bank
यह बैंक कार लोन पर सबसे कम ब्याज दर ले रहा है। इसकी सालाना ब्याज दर 8.45 फीसदी से 10.55 फीसदी है। प्रोसेसिंग फीस कुछ नहीं है। 5 लाख रुपये के कार लोन पर EMI 10,246 रुपये से 10,759 रुपये के बीच रहेगी।
2. Union Bank of India
यह बैंक की भी कार लोन की ब्याज दर कम है। यह बैंक 8.70 फीसदी से 10.45 फीसदी की दर पर कार लोन दे रहा है। लोन की प्रोसेसिंग फीस 1000 रुपये है। 5 लाख के लोन पर EMI 10,307 रुपये से 10,735 रुपये के बीच रहेगी।
[caption id="attachment_714151" align="alignnone" ] कई बैंक सस्ती दर पर कार लोन दे रहे हैं।[/caption]
3. Canara Bank
सस्ती दर पर कार लोन देने के मामले में कैनरा बैंक भी पीछे नहीं है। यह बैंक 8.70 फीसदी से 12.70 फीसदी की दर पर कार लोन दे रहा है। इसमें प्रोसेसिंग फीस 0.25 फीसदी या 2500 रुपये (जो भी कम हो) है। 5 लाख के लोन पर EMI 10,307 रुपये से 11,300 रुपये के बीच रहेगी।
4. Bank of Maharashtra
यह बैंक भी सस्ती ब्याज दर पर कार लोन दे रहा है। इसकी ब्याज दर 8.70 फीसदी से 13 फीसदी है। इसमें प्रोसेसिंग फीस 0.25 फीसदी (1000 से 15,000 रुपये) है। 5 लाख रुपये के कार लोन पर EMI 10,307 रुपये से 11,377 रुपये के बीच होगी। अगर आपने इस बैंक से होम लोन लिया है या इस बैंक में सैलरी अकाउंट है तो ब्याज दर में 0.25 फीसदी की और छूट मिलेगी।
5. Punjab National Bank
यह बैंक भी 9 फीसदी से कम ब्याज दर पर कार लोन दे रहा है। इस बैंक की कार लोन पर ब्याज दर 8.75 फीसदी से 10.60 फीसदी के बीच है। साथ ही कार लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस 0.25 फीसदी (1000 से 1500 रुपये) है। 5 लाख रुपये का कार लोन लेने पर EMI 10,319 रुपये से 10,772 रुपये के बीच रहेगी।