How to Get Parade Tickets: गणतंत्र दिवस परेड (26 जनवरी 2026) को लाइव (How to watch Republic Day parade live) देखने का उत्साह चरम पर है. इस बार सरकार ने टिकटों की बिक्री के लिए ऑनलाइन पोर्टल के साथ-साथ दिल्ली के प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर ऑफलाइन काउंटर भी खोले हैं. आइये आपको बताते हैं कि किन मेट्रो स्टेशनों से आप परेड की टिकट ले सकते हैं और उनकी कीमत कितनी होगी. साथ ही ये भी जानिये कि परेड की टाइमिंग क्या होगी:
यह भी पढ़ें : 500 Rupee Note Ban: क्या 500 रुपये का नोट बंद हो रहा है? सरकार ने दी सफाई
---विज्ञापन---
किन मेट्रो स्टेशनों पर मिल रही हैं टिकटें?
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने चुनिंदा स्टेशनों पर विशेष टिकट काउंटर स्थापित किए हैं:
---विज्ञापन---
- सेंट्रल सेक्रेटेरिएट (Central Secretariat): गेट नंबर 2 और 5
- राजीव चौक (Rajiv Chowk): गेट नंबर 2
- बाराखंबा रोड (Barakhamba Road): गेट नंबर 1
- उद्योग भवन (Udyog Bhawan): गेट नंबर 2
- पटेल चौक (Patel Chowk): गेट नंबर 1
- मंडी हाउस (Mandi House): गेट नंबर 2
इसके अलावा, I-I-T, दिल्ली हाट (INA) और मजलिस पार्क जैसे बड़े स्टेशनों पर भी ये काउंटर उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें : WhatsApp पर Aadhar Card डाउनलोड करें; स्टेप बाय स्टेप गाइड
टिकट काउंटर की टाइमिंग
इन मेट्रो स्टेशनों पर आप निम्नलिखित समय में टिकट खरीद सकते हैं:
सुबह: 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक
शाम: 2:00 बजे से शाम 04:30 बजे तक
रविवार और Gazetted Holidays पर भी ये काउंटर खुले रह सकते हैं, लेकिन स्टॉक खत्म होने तक ही बिक्री जारी रहेगी.
टिकटों की कीमत (Price Details)
परेड देखने के लिए टिकटों को अलग-अलग श्रेणियों में बांटा गया है:
आरक्षित (Reserved): 500 रुपये की ये सीटें हैं. यहां सीट नंबर तय होता है और बैठने की बेहतर व्यवस्था होती है.
अनारक्षित (Unreserved): 100 और 20 रुपये की
20 वाली टिकटें सबसे पहले खत्म होती हैं, क्योंकि इनकी मांग सबसे अधिक होती है.
यह भी पढ़ें : पहली बार कब पेश हुआ था Budget, कितनी मिली थी टैक्स छूट; 90% लोगों को नहीं पता
टिकट खरीदने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
टिकट खरीदते समय आपको अपना मूल फोटो पहचान पत्र (Original Photo ID) साथ रखना अनिवार्य है. आप निम्नलिखित में से कोई भी एक आईडी ले जा सकते हैं:
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट (विदेशी नागरिकों के लिए अनिवार्य)
ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें?
अगर आप मेट्रो स्टेशन नहीं जाना चाहते, तो आप रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक वेब पोर्टल www.aamantran.mod.gov.in पर जाकर भी टिकट बुक कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा और डिजिटल पेमेंट करना होगा.
बता दें कि 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए टिकट की जरूरत नहीं है, लेकिन उनके बैठने के लिए अलग सीट नहीं मिलेगी. 26 जनवरी की सुबह कुछ मेट्रो स्टेशनों जैसे उद्योग भवन और सेंट्रल सेक्रेटेरिएट पर एंट्री-एग्जिट बंद रहती है, इसलिए सुरक्षा सलाह जरूर चेक करें.
परेड की टाइमिंग
परेड शुरू होने का समय: सुबह 10:30 बजे. पहले यह सुबह 10:00 बजे शुरू होती थी, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से कम दृश्यता/कोहरे के कारण इसका समय आधा घंटा बढ़ाकर 10:30 बजे कर दिया गया है.
परेड की कुल अवधि: लगभग 90 से 120 मिनट यानी 1.5 से 2 घंटे तक परेड चलेगी.
राष्ट्रीय ध्वज फहराना: सुबह 10:00 बजे के करीब राष्ट्रपति द्वारा तिरंगा फहराया जाएगा, जिसके बाद राष्ट्रगान और 21 तोपों की सलामी होगी.