TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

1st February Rules Change: बजट से पहले देश में हुए 5 बदलाव, आम आदमी पर पड़ेगा असर!

New Rules Changes from 1 February 2024: बजट पेश होने से पहले ही आम जानता के लिए बड़ा अपडेट सामने आ चुका है और 1 फरवरी से नए नियमों को लागू कर दिया गया है।

New Rules Changes from 1 February 2024
1st February Rules Change in India: आज यानी 1 फरवरी 2024 को भारत में बजट (Budget) पेश हो जाएगा। हालांकि, बजट पेश होने से पहले ही आम जानता के लिए बड़ा अपडेट सामने आ चुका है, जिसे 1 फरवरी से नियमों (New Rules February 2024) में कुछ बदलाव होने जा रहे हैं। इन बदलावों में गैस-सिलेंडर के बड़े दाम समेत फास्टैग के लिए केवाईसी की आखिरी तारीख (FASTag eKYC Deadline) जैसी जानकारी शामिल हैं। आइए जानते हैं कि देश में 1 फरवरी से क्या-क्या 5 बड़े बदलाव हुए हैं।

1. एलपीजी सिलेंडर के बढ़े दाम (LPG Cylinder Price Hike)

तेल कंपनियों द्वारा गैस सिलेंडर की कीमत को बढ़ा दिया गया है। 19 किलोग्राम का कॉमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा हो गया है। दिल्ली में 19 किलो का सिलेंडर 1755.50 रुपये की जगह 1769.50 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। जबकि, मुंबई में 1708 रुपये की जगह 1723 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में 1869.00 रुपये की जगह 1869.00 रुपये और चेन्नई में 1924.50 रुपये की जगह 1937 रुपये में मिलेगा। 14.2 किलोग्राम के घरेलू गैस-सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ये भी पढ़ें- Budget 2024: कहां दिखेगा बजट 2024 का लाइव भाषण?

2. फास्टैग केवाईसी के लिए आखिरी तारीख (FASTag eKYC Deadline)

भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा 31 जनवरी 2024 को केवाईसी के लिए आखिरी तारीख तय की गई थी। साथ ही ये भी कहा था कि केवाईसी न करने पर यूजर्स को 1 फरवरी से दोगुना टोल टैक्स चुकाना होगा। हालांकि, लोगों को प्रोत्साहित करते हुए NHAI ने डेडलाइन को बढ़ाकर 29 फरवरी कर दिया है।

3. IMPS मनी ट्रांसफर हुआ आसान 

IMPS के नियमों में भी बदलाव हुआ है, जिससे लोगों को मनी ट्रांसफर (IMPS New Rules) करने में आसानी होगी और वो बेनिफिशरी नेम को एड करके बैंक खाते से 5 लाख रुपये तक का लेनदेन कर सकेंगे। इसके बारे में पिछले साल ही 31 अक्टूबर 2023 को सर्कुलर जारी कर जानकारी दे दी गई थी। जबकि, IMPS के इस नियम को 1 फरवरी 2024 से लागू कर दिया जाएगा।

4. NPS विड्रॉल के नए नियम (NPS Withdrawal Rules)

पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) की ओर से नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) से संबंधित बदलाव किए गए हैं। नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS Withdrawal Rules) के विड्रॉल को लेकर 1 फरवरी से नया नियम लागू हो चुका है। खाता धर्क को एम्प्लॉयर कंट्रीब्यूशन के अलावा जमा राशि का सिर्फ 25 प्रतिशत रकम निकालने की ही अनुमति मिलेगी। इसके लिए खाताधरकों को विड्रॉल रिक्वेस्ट के साथ सेल्फ डिक्लेरेशन सब्मिट करना होगा। वेरिफिकेशन के बाद ही खाताधारक जमा राशि को निकाल सकेंगे। ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Price Today: जल्दी चेक करें नए रेट

5. धन लक्ष्मी एफडी स्कीम (Dhan Lakshmi FD Scheme)

पंजाब एंड सिंध बैंक की धन लक्ष्मी एफडी स्कीम बंद हो चुकी है। अब ग्राहक 444 दिनों तक की एफडी का फायदा नहीं उठा सकेंगे। इस स्पेशल एफडी में 7.4% तक ब्याज दर का फायदा मिलता है। जबकि, सीनियर सिटीजन्स को 8.05 प्रतिशत तक ब्याज का फायदा मिलता है। हालांकि, पंजाब एंड सिंध बैंक की धन लक्ष्मी एफडी स्कीम 31 जनवरी तक ही थी, जिसमें अब निवेश नहीं किया जा सकता है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.