TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Yulu का नया ई स्कूटर Wynn लॉन्च, कीमत 56 हजार से कम, जानें फीचर्स

E Scooters: ई स्कूटर निर्माता कंपनी युलु ने शुक्रवार को अपने नए ई स्कूटर Wynn को लॉन्च किया है। यह 2 कलर ऑप्शन स्कारलेट रेड और मूनलाइट व्हाइट में मिलेगा। इसमें मोबाइल कनेक्टिविटी, ओटीए अपडेट, रिमोट व्हीकल एक्सेस समेत अन्य फीचर्स मिलेंगे। कंपनी ने इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी है Yulu Wynn 55,555 रुपये […]

फाइल फोटो
E Scooters: ई स्कूटर निर्माता कंपनी युलु ने शुक्रवार को अपने नए ई स्कूटर Wynn को लॉन्च किया है। यह 2 कलर ऑप्शन स्कारलेट रेड और मूनलाइट व्हाइट में मिलेगा। इसमें मोबाइल कनेक्टिविटी, ओटीए अपडेट, रिमोट व्हीकल एक्सेस समेत अन्य फीचर्स मिलेंगे।

कंपनी ने इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी है

Yulu Wynn 55,555 रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर बाजार में उपलब्ध है। कंपनी ने इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी है। इसे कंपनी की वेबसाइट पर महज 999 रुपये में बुक किया जा सकता है। इसकी डिलीवरी मई 2023 से शुरू होगी। इसे चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं है। [caption id="attachment_222768" align="alignnone" ] Yulu Wynn[/caption]

कीलेस एक्सेस और इंस्टेंट फैमिली शेयरिंग फीचर

इसमें कीलेस एक्सेस और इंस्टेंट फैमिली शेयरिंग फीचर्स हैं। इसमें स्वैपेबल बैटरी पैक दी गई है। अभी यह स्कूटर बेंगलुरु में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। धीरे-धीरे अन्य शहरों में भी मिलेगा। कंपनी के अनुसार Yulu Wynn लास्ट-माइल मोबिलिटी ऑप्शन देगा।  


Topics:

---विज्ञापन---