TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Samsung Galaxy S25 seriesUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

पैसेंजर सीट पर बैठकर युवक चला रहा था कार, पुलिस ने काटा चालान, देखें वीडियो 

Instagram Reels driverless car in hindi: वीडियो पर अभी तक 4.60 लाख से अधिक लाइक आ चुके हैं। वीडियो में युवक पैर से कार का स्टीयरिंग और रेस पैडल संभालता दिख रहा है।

  अजब-गजब: सोशल मीडिया पर अकसर आपने लोगों को कार में स्टंट करते देखा होगा। ताजा वीडियो में प्रयागराज का है। यहां एक युवक ड्राइवर सीट की बजाए पैसेंजर सीट पर बैठकर कार चलाता दिखा। इस वीडियो में युवक ने एक पैर से तो स्टीयरिंग संभला हुआ था, वहीं दूसरे से पैडल दबा रहा था। इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो को नेटिजन्स काफी पसंद कर रहे हैं। लोग बार-बार इस वीडियो को देख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस आयुक्त ने कार मालिक पर कार्रवाई के लिए अपनी सिफारिश भेजी है।

नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर आप भी देखें वीडियो 

4 लाख लाइक और कमेंट 

वीडियो पर अभी तक 4.60 लाख से अधिक लाइक आ चुके हैं। वीडियो में मैटेलिक ग्रे रंग की एक अल्टो कार दिखाई पड़ रही है। पीछे से देखने में यह कार किसी सामान्य कार की तरह दिखती है। लेकिन जब पास जाते हैं तो पता चलता है कि कार की ड्राइवर सीट खाली है। कार को उसके पैसेंजर सीट पर बैठा युवक चला रहा था। कार का स्टीयरिंग पकड़ने और रेस व ब्रेक के लिए वह अपने पैरों का यूज कर रहा था। सड़क पर चलते बाइक सवार दो लोगों ने उसका ऐसा करते वीडियो बना लिया। बाइक पर बड़ी संख्या में लोग कमेंट कर रहे हैं।

प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट ने दिया कार्रवाई का निर्देश

वीडियो में कार चला रहा युवक पेंट-शर्ट में दिख रहा है। वह हाथ से गियर बदलता है। वीडियो में कार का नंबर भी साफ दिख रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से बताया कि इस मामले में संबंधित अधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। कमेंट में मिलाजुला रिस्पांस मिल रहा है। कुछ लोग युवक के इस कारनामे पर ताज्जुब जता रहे हैं। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि इससे ट्रैफिक नियमों उल्लंघन हुआ है और सड़क पर युवक ने अन्य लोगों की जान खतरे में डाली है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.