TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Year Ender 2025: इस साल फ्लॉप रही ये 20 कारें, नहीं बन सकी लोगों की पसंद

साल 2025 कुछ कार कंपनियों के लिए निराशा लेकर आया, जब कई हाई-प्रोफाइल और बजट मॉडल बिक्री के मामले में बुरी तरह फ्लॉप रहे. यहां जानिए 2025 में भारत में सबसे कम बिकने वाली 20 कारों की पूरी लिस्ट और कारण जिनकी वजह से ये मॉडल लोगों को अपनी तरफ नहीं खींच पाए.

2025 में फ्लॉट रही ये कारें. (Photo-News24 GFX)

Flop Cars in India 2025: साल 2025 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. चंद दिनों के सफर के साथ यह साल खत्म हो जाएगा. 2025 ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को कई सुनहरी यादें देकर जा रहा है. हालांकि, कुछ कंपनियों और उनके मॉडल के लिए यह साल काफी निराशाजनक रहा. नीचे हम बताते हैं कि 2025 में किन-किन कारों ने बिकवाल के मामले में निराश किया,  यानी वो मॉडल जो सबसे कम बिकी और जिन्हें “फ्लॉप” कहा जा सकता है.

2025 में भारत में सबसे कम बिकने वाली 20 कारें

1. Maruti Suzuki Ciaz

---विज्ञापन---

2025 में यह सेडान बाजार से लगभग गायब रही. कई महीनों में इसकी बिक्री शून्य या सिंगल-डिजिट रही.

---विज्ञापन---

2. Mahindra Marazzo

साल की पहली छमाही में बहुत सीमित बिक्री के साथ यह भारत की सबसे बड़ी फ्लॉप कारों में शामिल रही. अपडेट न मिलने से ग्राहक दूर हुए.

3. Citroen e-C3

कम रेंज, कमजोर नेटवर्क और भरोसे की कमी के कारण यह EV ग्राहकों को अट्रैक्ट नहीं कर पाई.

4. Kia EV6

महंगी कीमत और सीमित चार्जिंग सपोर्ट के कारण 2025 में इसकी बिक्री कई महीनों शून्य रही.

5. Honda City Hybrid

फुल-हाइब्रिड होने के बावजूद ज्यादा कीमत के कारण यह मॉडल बाजार में नहीं चल पाया.

6. Toyota Vellfire

लग्जरी MPV होने के कारण यह बहुत सीमित खरीदारों तक सिमट गई.

7. Jeep Grand Cherokee

ब्रांड पावर होने के बावजूद कीमत और मेंटेनेंस कॉस्ट के कारण बिक्री बेहद कमजोर रही.

8. Jeep Wrangler

ऑफ-रोड SUV होने के बावजूद भारत में इसकी उपयोगिता सीमित रह गई.

9. Audi A8L

लग्जरी सेडान सेगमेंट 2025 में गिरावट में रहा और इसका असर A8L पर भी पड़ा.

10. BMW 7 Series

ज्यादा कीमत और SUV की ओर शिफ्ट हो रहे कस्टमर के कारण इसकी बिक्री प्रभावित रही और ये कार ज्यादा नहीं बिक पाई

11. Mercedes-Benz S-Class

इस कार की लगातार चौथे साल बिक्री घटी और 2025 में यह सिर्फ सीमित यूनिट्स तक सिमट गई.

12. Skoda Superb

सेडान सेगमेंट के मरते बाजार में यह मॉडल भी टिक नहीं पाया.

13. Volkswagen Tiguan

SUV होते हुए भी कीमत और फीचर-वैल्यू मैच न करने से ग्राहक नहीं मिले.

14. Isuzu MU-X

बड़ा ब्रांड न बन पाने और सीमित सर्विस नेटवर्क की वजह से ग्राहक दूर रहे.

15. Nissan X-Trail (CBU)

इंपोर्टेड मॉडल होने के कारण कीमत बहुत ऊपर रही और बिक्री नगण्य रही.

16. Mini Cooper SE

EV होने के बावजूद प्रीमियम टैग ने इसे सीमित वर्ग तक ही रोक दिया.

17. Citroen C5 Aircross

मार्केटिंग की कमी और ब्रांड पहचान की कमी से बिक्री लगातार गिरी.

18. Toyota Camry

हाइब्रिड सेडान होने के बावजूद कीमत और SUV ट्रेंड ने इसे पीछे कर दिया.

19. Mahindra XUV400

नई इलेक्ट्रिक लाइन-अप और मजबूत कॉम्पिटिशन के बीच यह EV दब गई.

20. Hyundai Kona Electric

यह EV अब टेक्नोलॉजी और रेंज दोनों में पीछे रह गई.

 2025 में ये कार-मॉडल क्यों फेल हुए?

  • सेगमेंट बदला: भारत में अब सेडान, MPV या बड़े लग्जरी सेडान की तुलना में SUV और कॉम्पैक्ट/हैचबैक/EV का ट्रेंड बढ़ा है. इसलिए सेडान-MPV मॉडल्स (जैसे Marazzo, Invicto, कुछ Renault/Honda मॉडल) पिछड़ गए.
  • ज्यादा कीमत: कई प्रीमियम SUV या EV मॉडल्स (जैसे Kia EV6/EV9, Jeep, imported SUVs) की कीमत बहुत हाई थी और भारत में कीमत को लेकर हमेशा से विचार किया जता है इसलिए मांग कम रही.
  • पुराना डिजाइन या फीचर्स की कमी: कुछ मॉडल लंबे समय से बाजार में थे और उन्हें नया अपडेट नहीं मिला, जिससे लोगों का इंट्रस्ट कम हुआ
  • कम ब्रांड वैल्यू: कुछ विदेशी ब्रांड या EVs उनके सर्विस और चार्जिंग इनफ्रास्ट्रक्चर की कमी रही.
  • लोगों की बदलती पंसद: जब EV, SUV और कॉम्पैक्ट सेगमेंट में नए वेरिएंट्स आए, तो पुराने मॉडल्स चाहे पॉपुलर हों या न हों-वो पीछे रह गए.

ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki e-Vitara Launch: इन 5 हाई-टेक फीचर्स से मचाएगी तहलका


Topics:

---विज्ञापन---