Yamaha Ray ZR 125: यामाहा स्टाइलिश कलर और हाई स्पीड स्कूटर ऑफर करता है। इसी सेगमेंट में कंपनी का एक हाई माइलेज स्कूटर है Yamaha Ray ZR 125. इस स्कूटर में डुअल टोन कलर ऑप्शन आते हैं।
कंपनी का दावा है कि यह स्मार्ट स्कूटर सड़क पर आसानी से 49 kmpl तक की माइलेज निकाल लेता है। बाजार में इस स्कूटर का मुकाबला TVS Ntorq 125, Suzuki Avenis 125, और Honda के स्कूटरों से होता है। आइए आपको इस स्कूटर की कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं।
yamaha ray zr 125
मिलती है ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
Yamaha Ray ZR 125 शुरुआती कीमत 87080 रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलता है। स्कूटर का टॉप मॉडल 98674 हजार रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। इस हाई पावर स्कूटर में 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है।
स्कूटर में 785 mm का सीट हाइट
Yamaha के इस स्कूटर में 125 cc का इंजन मिलता है, इसमें 99 kg का वजन है। कंपनी इसमें 6 वेरिएंट और 12 कलर ऑप्शन देती है। इस स्कूटर में 8.04 बीएचपी की पावर और 10.3 एनएम का टॉर्क जनरेट होता है। इसमें 785 mm की सीट हाइट है।
Yamaha Ray ZR 125 में मिलते हैं ये स्मार्ट फीचर्स