TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Samsung Galaxy S25 seriesUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

Yamaha FZ या Royal Enfield कौन सी क्रूजर बाइक आपके लिए रहेगी बेस्ट?, जानें कंपैरिजन

Yamaha FZ X VS Royal Enfield Hunter 350: क्रूजर बाइक्स का युवाओं में अलग ही क्रेज है। इस सेगमेंट में दो अलग-अलग दोपहिया निर्माता कंपनियों की मोटरसाइकिल हैं Yamaha FZ X और Royal Enfield Hunter 350. आइए आपको इन बाइक्स के फीचर और माइलेज के बारे में बताते हैं। Yamaha FZ X यह कंपनी की […]

फाइल फोटो
Yamaha FZ X VS Royal Enfield Hunter 350: क्रूजर बाइक्स का युवाओं में अलग ही क्रेज है। इस सेगमेंट में दो अलग-अलग दोपहिया निर्माता कंपनियों की मोटरसाइकिल हैं Yamaha FZ X और Royal Enfield Hunter 350. आइए आपको इन बाइक्स के फीचर और माइलेज के बारे में बताते हैं।

Yamaha FZ X

यह कंपनी की नियो-रेट्रो डिज़ाइन बाइक है। इसमें 149 cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है। इसमें गोल हेडलाइट, लंबा-सेट हैंडलबार, इंजन काउल, स्टेप-अप सीट सिंगल-चैनल ABS और साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ फंक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। [caption id="attachment_154445" align="alignnone" ] फाइल फोटो[/caption]  

Yamaha FZ X में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन

बाइक में ब्लूटूथ, यामाहा वाई-कनेक्ट, स्मार्टफोन एप्लिकेशन, ईंधन की खपत, रखरखाव की सिफारिश, लास्ट पार्क किए गए स्थान, खराबी अलर्ट बताने जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Yamaha FZ X में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। बाइक की सीट हाइट 810 mm है।

बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स सस्पेंशन

बाइक 7,250 rpm पर 12.2 bhp की पावर जेनरेट करती है। बाइक का इंजन 13.3 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और सात-स्टेप प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक सस्पेंशन दिए हैं। बाइक के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक और 17 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं।

Royal Enfield Hunter 350

इस दमदार बाइक में 349.34 cc का इंजन मिलता है। यह इंजन 20.4 PS की पावर और 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक 36.2 kmpl की माइलेज देती है। बाइक में डबल डिस्क ब्रेक है। Royal Enfield Hunter 350 में तीन वैरिएंट आते हैं।   [caption id="attachment_280300" align="alignnone" ] फाइल फोटो[/caption]  

बाइक में रेट्रो-स्टाइल सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल

बाजार में यह बाइक 1,49,900 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। इसका टॉप वैरिएंट 1,74,655 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। बाइक में रेट्रो-स्टाइल सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। दो ट्रिप मीटर और मेंटेनेंस इंडिकेटर के साथ एक छोटा डिजिटल इनसेट मिलता है। इसमें 5 स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है और इसमें 13 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक है। यह लॉन्ग रूट बाइक है, जिसमें कम्फर्टेबल सीट मिलती है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.