Scooters under 80000: मिड प्राइस कैप में बाजार में कई स्मार्ट स्कूटर ऑफर किए जाते हैं। अलग-अलग इंजन पावर में आने वाले ये स्कूटर हाई माइलेज देते हैं। बाजार में ऐसे ही दो स्कूटर हैं Yamaha Fascino 125 और Suzuki Access 125. दोनों स्कूटर्स में अलॉय व्हील आते हैं, जो इसके लुक्स को एन्हांस करते हैं। इनमें सिंपल हैंडलबार और डिजिटल कंसोल मिलता है। यह स्कूटर हाई स्पीड स्कूटर है, आइए आपको इन दोनों के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।
Yamaha Fascino 125 में 49 kmpl की हाई माइलेज
कंपनी अपने इस स्कूटर में 49 kmpl की हाई माइलेज निकलने का दावा करती है। यह स्कूटर 125cc के इंजन पावर के साथ आता है। यामाहा के इस स्मार्ट स्कूटर में 780 mm की सीट हाइट दी गई है। Yamaha Fascino 125 में 8.2 bhp की पावर जनरेट होती है। इसमें चार अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं और यह 12 इंच के टायर साइज के साथ आता है। कंपनी ने लॉन्ग रूट के लिए इसमें 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। यह शुरुआती कीमत 79,900 रुपये में ऑफर किया जा रहा है।
[caption id="attachment_713063" align="alignnone" ] yamaha fascino 125[/caption]
Fascino 125 में यह फीचर्स
21 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज दिया गया है
यूएसबी चार्जर और 99 kg का वजन
अलॉय व्हील और सेफ्टी के लिए फ्रंट टायर पर डिस्क ब्रेक
इसमें एनालॉग ओडोमीटर दिया गया है
डीआरएल लाइट और एनालॉग फ्यूल गेज
Suzuki Access 125 में 8.7 PS की पावर
यह स्कूटर शुरुआती कीमत 79,899 रुपये एक्स शोरूम में मिल रहा है। इसमें 125cc का इंजन है, कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 45 kmpl की हाई माइलेज जनरेट करता है। Suzuki Access 125 सड़क पर 8.7 PS की पावर और 10 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।