Yamaha Fascino 125 Hybrid scooter: इन दिनों हाइब्रिड स्कूटरों की डिमांड है, इनमें इंजन पावर के अलावा इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जो स्कूटर को एडिशन पावर देती है। बाजार में ऐसा ही एक स्मार्ट स्कूटर है Yamaha Fascino 125. इसमें अलॉय व्हील और सेफ्टी के लिए फ्रंट टायर पर डिस्क ब्रेक और रियर सीट पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। आइए आपको इस स्कूटर के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।
स्कूटर में 5.2 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक
यामाहा के इस स्कूटर 125cc का इंजन मिलता है, यह इंजन सड़क पर 8.2 PS की पावर और 10.3 Nm का टॉर्क देता है। इस स्कूटर में यंगस्टर्स के लिए चार अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन ऑफर किए जा रहे हैं। इसमें 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक आता है। यामाहा का दावा है कि स्कूटर 49 kmpl की हाई माइलेज देता है।
[caption id="attachment_405709" align="alignnone" ] Yamaha Fascino 125[/caption]
स्कूटर में सिंपल हैंडलबार आता है
Yamaha Fascino 125 में एनालॉग ओडोमीटर दिया गया है, जो इसके लुक्स को बढ़ाता है। स्कूटर में सिंपल हैंडलबार और सामान रखने के लिए 21 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज दिया गया है। इसमें डीआरएल लाइट और एनालॉग फ्यूल गेज है। बाजार में इस स्कूटर का मुकाबला TVS Jupiter और Hero Maestro Edge 125 जैसे धांसू स्कूटरों से होता है।