इंजन ऑयल (Engine oil) पेट्रोल-डीजल वाहन के इंजन को दुरुस्त बनाये रखने के लिए रेगुलर सर्विस का होना बेहद जरूरी होता है। लेकिन कई बार हम इस बात पर ध्यान नहीं देते कि ऑयल की भी लाइफ होती है। एक बार ऑयल इंजन में गया तो उसके बाद उलटी गिनती शुरू हो जाती है। इंजन ऑयल की लाइफ कई फैक्टर्स पर निर्भर करती है, जैसे ऑयल का टाइप, ड्राइविंग कंडीशन, और इंजन का उपयोग। यह जरूरी नहीं कि आप अगर आप कम गाड़ी चलाते हैं लेकिन सर्विस टाइम पर नहीं करवाते तो यह इंजन के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।
इंजन ऑयल की एवरेज लाइफ
मिनरल ऑयल की लाइफ 6 महीने तक होती है और यह 5,000-7,000 किलोमीटर तक चलता है। सेमी-सिंथेटिक ऑयल की लाइफ 8-10 महीने तक होती है और यह 8,000-10,000 किलोमीटर तक चलता है फुल-सिंथेटिक ऑयल की लाइफ 12-18 महीने 10,000-15,000 किमी 12-18 महीने होती है।
यह भी पढ़ें: बंद हो सकती है हीरो मोटोकॉर्प की ये बाइक, 3 महीने में एक भी नहीं बिकी