लड़कों का पहला प्यार उनकी बाइक को कहा जाता है। कार से ज्यादा इन्हें बाइक की राइड पसंद है। लेकिन बाइक की सर्विस के साथ बाइक की वाशिंग की वाशिंग भी जरूरी है। लेकिन अक्सर देखने में आता है कि बाइक धोते समय कई ऐसी गलतियां लोग कर जाते हैं जिसकी वजह से बाइक की बॉडी से लेकर इंजन तक को नुकसान हो सकता है। इतना ही नहीं गलत केमिकल का इस्तेमाल करके पेंट का तक खराब हो सकता है और चमक भी जा सकती है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि बाइक को होते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
पानी की तेज धार से न धोएं
---विज्ञापन---
बाइक धोते समय इंजन, बैटरी और वायरिंग सिस्टम का ध्यान रखना जरूरी है। ये वो हिस्से हैं जहां पानी की तेज धार का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। यदि आप ऐसा करते हैं तो इससे शॉर्ट सर्किट या फिर इलेक्ट्रिक फॉल्ट होने की संभावना बढ़ सकती है और आपका बड़ा खर्चा हो सकता है। अब ऐसे में आपको इन हिस्सों की सफाई के लिए हल्के पानी या गीले कपड़े का इस्तेमाल करना चाहिए। इतना ही नहीं बाइक के डिजिटल मीटर को तेज पानी के प्रेशर से साफ़ नहीं करना चाहिए। तेज प्रेशर वॉश से इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स को भरी नुकसान हो सकता है।
---विज्ञापन---
सॉफ्ट कपड़े का यूज़
एक का का हमेशा ध्यान रखें, जब भी बाइक को क्लीन करें हमेशा कपड़ा क्लीन और सॉफ्ट होना चाहिए। गंदे कपड़े का इतेमाल बिलकुल ना करें। इसके अलावा कभी भी हार्ड ब्रश या स्क्रबर का इस्तेमाल बाइक की बॉडी पर न करें, इससे पेंट पर स्क्रैच आने के चांस काफी बढ़ जाते हैं। सॉफ्ट माइक्रोफाइबर कपड़े और स्पंज से सफाई करें, ताकि पेंट सुरक्षित रहे। इतना ही नहीं हार्ड साबुन या शैम्पू का इस्तेमाल ना करें। हमेशा सॉफ्ट शैम्पू का ही इस्तेमाल करें। गंदगी हटाने के लिए सबसे पहले हल्के हाथ से मिट्टी साफ़ करें उसके बाद बाइक पर पानी डालें। बाइक के हर पार्ट को हल्के हाथों से साफ़ करें। तेजी से ना रगड़ें।
धोने के बाद सुखाना भी जरूरी
बाइक धोने के बाद थोड़ा इंतजार करें। अगर बाइक के किसी कोने में पानी रह गया तो उससे जंग लगने के चांस बढ़ जाते हैं। चेन, ब्रेक और गियर वाले हिस्सों को साफ़ करें। Key लगाने वाले हिस्से को ठीक से साफ करें और पानी को हटायें। सूखने के बाद लुब्रिकेशन करें। टायर और मडगार्ड के नीचे जमा गंदगी भी अच्छी तरह साफ करें। अगर रेगुलर बाइक को क्लीन करें तो हमेशा चमक बरकरार रहेगी और बाइक नई जैसी बनी रहेगी।
यह भी पढ़ें: Maruti की बड़ी तैयारी! हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आएगी ये कार, माइलेज का हुआ खुलासा!