TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

कारों के शौकीन Virat Kohli, Audi E Tron की करते दिखे सवारी, जानें कार की डिटेल्स

Virat Kohli: क्रिकेट की पिच पर चौके-छक्के जड़ने वाले भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली निजी जीवन में महंगी कारों का शौक रखते हैं। दिल्ली हो या मुंबई उनके कार के बेड़े में Porsche Panamera, Range Rover Vogue, Bentley जैसी लग्जरी कारें हैं। अकसर विरोट अपनी इन कारों में घूमते हुए स्पॉट होते हैं। सवा करोड़ की […]

विराट कोहली इस इलेक्ट्रिक कार में पहुंचे
Virat Kohli: क्रिकेट की पिच पर चौके-छक्के जड़ने वाले भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली निजी जीवन में महंगी कारों का शौक रखते हैं। दिल्ली हो या मुंबई उनके कार के बेड़े में Porsche Panamera, Range Rover Vogue, Bentley जैसी लग्जरी कारें हैं। अकसर विरोट अपनी इन कारों में घूमते हुए स्पॉट होते हैं।

सवा करोड़ की इलेक्ट्रिक कार

हाल ही में विराट सवा करोड़ की इलेक्ट्रिक कार में देखे गए। यह कार थी Audi e-Tron 55. इस कार की खासियत यह है कि यह एक बार फुल चार्ज होने में लगभग 484 km तक चलती है। दरअसल, विराट कोहली ने हाल ही में पॉपुलर डांस ग्रुप Quick Style के साथ एक वीडियो शूट किया है। और पढ़िए - IND vs AUS: Hardik Pandya ने सहवाग स्टाइल में मारा अपरकट SIX, कंगारू गेंदबाज रह गया दंग, देखें Video
और पढ़िए - IND vs AUS: स्टार्क की खतरनाक गेंद ने दिया केएल राहुल को दर्द, कराह उठा बल्लेबाज, देखें वीडियो

5 सेकंड में पकड़ती है 100 kmph की स्पीड 

इस वीडियो में वह बैट और क्विक स्टाइल ग्रुप मेंबर्स के साथ डांस करते दिखे हैं। बताया जा रहा है कि इसी वीडियो को शूट करने के लिए विराट Audi e-Tron 55 से पहुंचे थे। विराट का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। ऑडी की शानदार इलेक्ट्रिक एसयूवी Audi e-Tron 55 में 95kwh की बैटरी मिलती है। कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। इसकी टॉप स्पीड 200 kmph की है। यह कार महज 5.7 सेकंड में 0-100kmph की स्पीड पकड़ लेती है। और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.