TVS Raider 125 sales cross 50000 in april details in hindi: TVS अपने स्कूटर और बाइक्स में स्टाइलिश लुक्स देता है, इनमें हाई पावर इंजन के साथ राइडर की सेफ्टी के लिए एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। कंपनी की सबसे अधिक हाई डिमांड बाइक है TVS Raider 125. कंपनी अपनी इस बाइक में 56 kmpl की माइलेज निकलने का दावा करती है। इसमें 99 kmph की टॉप स्पीड मिलती है।
आंकड़ो पर गौर करें तो अप्रैल 2024 में TVS Raider 125 की कुल 51098 यूनिट्स की बिक्री हुई है। वहीं, FY2024 में इस बाइक की 478443 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। FY2023 में यह संख्या 239388 और FY2022 में यह संख्या 76742 थी।
बाइक में 10 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक
TVS की इस बाइक में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन आता है, जो इसे हाई स्पीड देती है। बाइक की सीट हाइट 780 mm की है, जिससे कम हाइट वाले लोग भी इसे आसानी से चला सकते हैं। बाइक का फ्रंट लुक बेहद स्टाइलिश और हाई क्लास है। बाइक में 10 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है, यह लॉन्ग रूट बाइक है।
हाई पावर और एडवांस फीचर्स
TVS की इस बाइक में 124.8cc का हाई पावर इंजन मिलता है। बाइक में सिंपल हैंडलबार और 5 इंच का टीएफटी कंसोल है, जो इसके लुक्स को एन्हांस करता है। बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, टर्न इंडिकेटर और रियल टाइम फ्यूल इंफो मिलती है।