Traffic Challan: यातायात नियमों का पालना करना कोई महंगा सौदा नहीं है,लेकिन पकड़े जाने पर यह सौदा काफी महंगा पड़ता है और कई बार लोग सड़क हादसों में अपनी जान तक गंवा देते हैं। अक्सर लोग ट्रैफिक रूल्स को नजरअंदाज कर देते हैं और जब वो पकड़े जाते हैं तो भारी जुर्माना चालान के नाम पर भरना पड़ता है। आजकल तो हर जगह ट्रैफिक पुलिस नजर आती है, साथ ही जगह-जगह कैमरे लगे हैं जो सीधे चालान काट कर आपको ऑनलाइन भेज देता है। अब इतने सख्त नियम होने के बाद भी लोग नियमों का उल्लंघन करते हैं। लेकिन कुछ बेसिक बातों का ध्यान रखा जाये और सावधानी से गाड़ी चलाई जाए तो आप ट्रैफिक चालान से बच सकते हैं।
सीट बेल्ट लगाकर करें कार ड्राइव करें
---विज्ञापन---
गाड़ी ठीक से करें पार्क
---विज्ञापन---
गाड़ी चलाते समय मोबाइल से रखें दूरी
टू-व्हीलर, 3 व्हीलर या फोर व्हीलर हो, गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात ना करें। इतना ही नहीं फ़ोन में मैसेज करना या किसी भी वजह के लिए फोन का यूज करना ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन माना जाता है। ऐसे में आपका चालान कट सकता है।
पूरे कागज रखें
गाड़ी चलाते समय गाड़ी के पूरे कागज हमेशा साथ रखें, ताकि चेकिंग के दौरान आप इन्हें दिखा सकें। याद रखें पूरे कागज़ ना होने पर चालान जरूर कटेगा। आपको हमेशा लाइसेंस, RC, इंश्योरेंस और PUC जैसे सभी डॉक्यूमेंट अपने साथ रखें।
ओवर स्पीड से बचें
रोजाना, देखने में आता है कि लोग ओवर स्पीड करते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि अब लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले कैमरे लगे हैं जो ओवर स्पीड करने वालों को कैप्चर कर लेते हैं और चालान काट कर उन्हें भेज देते है। ध्यान रहे ओवर स्पीड से सिर्फ चालान ही नहीं, एक्सीडेंट का भी खतरा बना रहता है। यह भी पढ़ें: Alto से लेकर WagonR, मारुति सुजुकी की सभी कारों में अब मिलेंगे 6 एयरबैग्स