पैसों की होगी बचत:
नई कार की तुलना में पुरानी कार सस्ती पड़ती है। अगर आप EMI पर भी कार लेते हैं तो EMI भी काफी कम होगी और आप पर लोड भी नहीं पड़ेगा। इसके अलावा आप कैश में भी कार खरीद सकते हैं। कुछ साल कार इस्तेमाल करने के बाद अगर उसी कार को बेचने जाते हैं तो भी आपको बढ़िया वैल्यू मिलेगी।वेटिंग से छुटकारा
नई कार पर अक्सर वेटिंग ही देखने को मिलती है जबकि पुरानी पर कोई वेटिंग नहीं होती। आपने जो कार पसंद की है, उसकी डिलीवरी आप अपने हिसाब से ले सकते हैं। ऐसे में ग्राहकों का समय और पैसा दोनों की ही बचत होती है।
सस्ते ऑप्शन की कमी नहीं
देश में Alto और Wagon R की आज भी काफी बढ़िया वैल्यू मिलती है। फिलहाल ये दोनों कारें 4-5 लाख रुपये में मिलती है जबकि यही दोनों कारें हाफ प्राइस में मिलती हैं। इनके रखरखाव का खर्च भी काम आता है।ट्रेनिंग का मौका:
अगर आप कार चलाना सीख रहे हैं तो आपके लिए सेकेंड हैंड कार अच्छा ऑप्शन रहेगी। नई कार से ड्राइविंग सीखना हमेशा डर वाली फीलिंग देता है। इसलिए पुरानी कार खरीदने में ही भलाई है। यह भी पढ़ें: Used Maruti Wagon R: 6.68 लाख की मारुति वैगन आर CNG केवल 2.14 लाख में खरीदने का मौका! जैसे मिलेगी बेस्ट डील---विज्ञापन---
---विज्ञापन---